अचानक क्या हो गया कि एसपी व कलेक्टर पहुंचे कोटगेट

अचानक क्या हो गया कि एसपी व कलेक्टर पहुंचे कोटगेट

बीकानेर।बीकानेर। दिपावाली का त्यौहार को देखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था व पुलिस व्यवस्था को देखते गुरुवार को कलेक्टर व एसपी व नगर निगम आयुक्त केशर लाल मीणा बाजार की हालात को देखने कलेक्टर ऑफिस से कोटगेट तक पैदल जाकर केईएमरोड व तोलियासर भैरुजी मंदिर आदि जगहों पर सडक़ पर बैठने वाले छोटे मोटे अस्थाई दुकानदारों को हिदायत दी कि वो सडक़ के बीच में नहीं बैठे तथा यातायात व्यवस्था को अवरुद नहीं करें तथा पुलिस का सहयोग करें। शुक्रवार से केईएम रोड़ से लेकर सार्दुलसर्किल तक नो-व्हीकल जोन घोषित होगा। इस तीन दिन तक पास धारी ही इस इलाके में जा सकते है बाकी सब को नो व्हीकल जोन नियम का पालन करना होगा।

Join Whatsapp 26