
अचानक ऐसा क्या हुआ कि आरपीएफ व जीआरपी ने लालगढ़ रेलवे स्टेशन को अपने सुरक्षा घेरे में लिया






बीकानेर स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी ने मुख्य और लालगढ़ रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। रविवार को दोनों स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड से रेल गाडिय़ों की तलाशी ली गई।इस दौरान रेल गाड़ी में सफर कर रहे संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी गई, उनके दस्तावेज चेक किए गए। तलाशी अभियान के दौरान जीआरपी के एसएचओ रामेश्वर लाल बिश्नोई और आरपीएफ के एसएचओ विनोद कुमार जांगड़े तथा उप निरीक्षक सुनील कुमार पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे। आरपीएफ एसएचओ विनोद कुमार जांगड़े ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रेलवे स्टेशनों की चौकसी बढ़ा दी है। यहां चौबीस घंटे संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए रेल गाडिय़ों की नियमित जांच भी की जा रही है। रविवार को अधिकतर रेल गाडिय़ों में सफर कर रहे रेल यात्रियों और उनके सामान की डॉग स्क्वायड से जांच करवाई गई।


