[t4b-ticker]

अचानक ऐसा क्या हो गया कि विधायक व्यास कलक्टर सभागार में बिफर गये

अचानक ऐसा क्या हो गया कि विधायक व्यास कलक्टर सभागार में बिफर गये
बीकानेर(शिव भादाणी)। शनिवार को कलक्टर सभागार में उस समय माहौल पूरा शांत हो गये जब पश्चिम विधायक जेठांनद मीडिया के सवाल पर उखड़ गये । जानकारी के अनुसार शनिवार को शनिवार को चिकित्सा व जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का बीकानेर दौरा विकास कार्यों की जानकारी मीडिया को दे रहे थे। अचानक मीडिया के एक सवाल से बुरी तरह उखड़ गये । विधायक मंत्री के पीछे ही खड़े रहे क्योकि उनको बैठने की जगह नहीं मिली इस दौरान कलक्टर व विधायिका सिद्धि कुमारी ने बैठने का बोला था लेकिन वो नहीं बैठे और गुस्सा हो गये।विधायक का बार बार प्रशासनिक अनदेखी के पीछे कोई और संदेश? क्योंकि ऐसी घटना घटित हो चुकी है। एक कार्यक्रम में भी विधायक के साथ हुई, जब वे बाहर से वापिस निकल हो आए। बताया जा रहा है शनिवार को कलक्टर परिसर से विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाना था। इस दौरान विधायक सित्रि कुमारी व जेठनंदा को रहना था। लेकिन विधायक देरी से पहुंचे तब तक सभी अधिकारी व मीडियाकर्मी सहित सभी अपनी अपने सीटों पर बैठ चुके थे। इससे उनके बैठने की सीट नहीं थी जबकि उनको कलक्टर व सिद्धि कुमारी ने बैठने के लिए बोला था लेकिन वो नहीं बैठने का बोलकर मंत्री के पीछे ही खड़े रहे। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने पत्रकार ने सवाल किया कि शहर की हालात खराब हो गये आप एक बार मौके पर जाकर देखा तब आपको हालात के पता चलेगा। आपके विधायक नहीं आते है। इस बात पर अचानक विधायक व्यास बिफर गये और बोले आप अपने मन से कुछ भी बोल देते हो मै गली गली घुमता हूें। इस पर प्रभारी मंत्री को बीच में बोलकर मामला शांत कराया।
आखिर विधायक के साथ बार ऐसी घटनाएं क्यों होती है
विधायक व्यास के साथ कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है जहां प्रशासिकन अमला अपने मन व समय से पहले ही कोई भी उद्घाटन करवा देते है क्या ऐसे करने से उनकी छवि को खराब करने लगा है। आखिर ये माजरा क्या है।

मीडिया से उलझे विधायक

इस दौरान सिद्धि कुमारी ने उन्हें बैठने का इशारा किया। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुई और पत्रकारों ने कहा- प्रभारी मंत्री जी आप शहर की विजिट कीजिए और देखिए उसके बाद आपको दर्द पता चलेगा जनता का।

प्रभारी मंत्री- मैं गया हूं कई जगह गया हूं।

पत्रकार- विधायक तो आपके नजर नहीं आते।

(विधायक जेठानन्द आगे आते हैं)

विधायक व्यास- आप गलत कह रहे हो, आप गलत मत बोलो यहां…

पत्रकार- शहर में काम चल रहा है

(विधायक टोकते हुए)

विधायक- कितनी जगह चल रहा है काम

पत्रकार- 2-4 जगह चल रहा है

विधायक- आप मेरे साथ चलो शहर के अंदर, आप मेरे साथ चलिए, कितने काम चल रहे हैं, ये मत कहो आप।

गलत मत कहो आप, हर वार्ड में घूम रहा हूं मैं..

प्रशासन की गलती, मंत्री से नाराज नहीं

बाद में पत्रकारों से विधायक ने कहा कि मेरा मंत्री से विरोध नहीं है। प्रशासन की गलती है। प्रभारी मंत्री को बता दिया गया है, वो प्रशासन से बात की जाएगी। इस कार्यक्रम को जल्दबाजी में काम किया है। जो समय बताया गया, उससे पहले कार्यक्रम करना गलत है। मुझे जहां गलत लगेगा, वहां मैं बोलूंगा।इससे पहले सीएमएचओ से भी नाराज

इससे पहले गंगाशहर के एक अस्पताल में विधायक के पहुंचने से पहले ही उद्घाटन कर दिया गया था। उद्घाटन पट्टिका में भी विधायक का नाम नहीं दिया गया। इससे नाराज होकर विधायक वहां से निकल गए। इस बार विधायक ने जिला कलेक्टर से अपनी नाराजगी जताई।

Join Whatsapp