
बीकानेर: अचानक ऐसा क्या हुआ की रात को सोया जीएसएस कार्मिक, सुबह उठा ही नहीं, पढ़े खबर




बीकानेर: अचानक ऐसा क्या हुआ की रात को सोया जीएसएस कार्मिक, सुबह उठा ही नहीं, पढ़े खबर
खुलासा न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक जीएसएस कार्मिक की अचानक मौत की खबर सामने आई है। कार्मिक रात को सोया और सुबह नहीं उठा। जब साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ड्यूटी ऑफिसर हेड कांस्टेबल रामस्वरूप ने बताया कि गांव रीड़ी स्थित जीएसएस पर कार्यरत मृतक कार्मिक की पहचान 47 वर्षीय प्रतापसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत, निवासी बीदासर वार्ड नंबर 2 के रूप में हुई है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। प्राथमिक तौर पर चिकित्सकों ने मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट (हार्ट अटैक) होने की आशंका जताई है। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सुपुर्द किया जाएगा।




