
बीकानेर: अचानक ऐसा क्या हुआ की टैक्सी में ही हो गई 39 वर्षीय व्यक्ति की मौत, पढ़े खबर







बीकानेर: अचानक ऐसा क्या हुआ की टैक्सी में ही हो गई 39 वर्षीय व्यक्ति की मौत, पढ़े खबर
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में एक 39 वर्षीय टैक्सी चालक की अचानक मौत की खबर सामने आई है। घटना 11 अप्रैल को अर्चना कलर लैब के पास की है। इस संबंध में मृतक के पुत्र संदीप मेघवाल निवासी खारा ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता लक्ष्मणराम, जो कि टैक्सी चलाते थे, दोपहर के समय हेड पोस्ट ऑफिस के पास अपनी टैक्सी में अचेत अवस्था में पाए गए। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद साइलेंट अटैक से मृत्यु होना बताया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


