
ऐसा क्या हो गया हाईवे में लग गया लंबा जाम,पुलिस अलर्ट मोड पर






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में सैंकड़ों ट्रक चालक बुरी तरह से अवैध रॉयल्टी वसूली से पीडि़त हो गए है और अब इस वसूली के खिलाफ एकजुट होकर लखासर टोल प्लाजा पर सैंकड़ों ट्रकों को खड़ा कर दिया है और बुधवार से यहां धरना दे रहें है। लगातार नारेबाजी व प्रदर्शन कर रहें ट्रक यूनियन के ये लीग तीन दिन से बैठे है और अवैध वसूली बन्द करने की मांग कर रहें है। ट्रक मालिकों की ये मांग जायज है और कई मंत्री संतरी के इसमें शामिल होने के आरोप लगाते हुए ये ट्रक यूनियन कहीं सुनावई नहीं होने की शिकायत भी कर रहें है। यहां धरने पर बैठे यूनियन के रामनारायण चौधरी ने कहा कि रॉयल्टी कम देने वाले रसुखदार बाजार में माल को कम दाम दे देते है जिससे हमें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। हम अवैध रॉयल्टी भी भरते है और बाजार में माल भी कम रेट पर जाता है। इस भ्रष्टाचार ने ट्रक चालकों का कमा कर खाना मुश्किल कर दिया है। सभी प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में नारेबाजी करते हुए कहा कि अब इस भ्रष्टाचार का समाधान किया जाना चाहिए। आरएलपी नेता डॉ. विवेक माचरा इस ट्रक यूनियन के संघर्ष को समर्थन दे रहें है और राजनीतिज्ञों पर आरोप भी लगा रहें है। माचरा ने कहा कि भ्रष्ट माफिया तंत्र , राजनैतिक गठजोड़ और खनन विभाग के खिलाफ आक्रोश है और ग्रामीण क्षेत्रों के ट्रकों को अधिकतम रियायत दी जानी चाहिए। बता देवें जानकारों का कहना है कि संघर्ष से न्याय की उम्मीद तो जागी है परन्तु मामला बहुत बड़ा होने के कारण इसका सुलझना मुश्किल है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस भी अलर्ट मोड पर है और यहां गश्त लगाई जा रही है।


