Gold Silver

ऐसा क्या हुआ हनुमान बेनीवाल ने इन दो बड़े नेताओं को दे डाली नसीहत

बीकानेर।वसुंधरा राजे के दौरे से एक दिन पहले रालोपा प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बीकानेर दौरे पर रहे। बीते 8 दिन में ही बेनीवाल का यह तीसरी बार बीकानेर दौरा है। इस दौरान सर्किट हाउस में नागौर सांसद ने सचिन पायलट और वसुंधरा राजे को खुद की पार्टी बनाने की भी नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट और वसुंधरा राजे को अपनी अपनी पार्टी छोड़ देनी चाहिए। अगर उन में दम है तो खुद की अलग पार्टी बनाकर चुनाव लडक़र दिखाएं। वही आरएलपी मुखिया ने ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा को भी लेकर तंज कसा। बेनीवाल ने कहा कि एक चुनाव जीती दिव्या मदेरणा का नहीं है कोई अस्तित्व। खुद अपनी मां के साथ चुनाव में मदद के लिए आई थी। अगर दम है तो इस बार आरएलपी से टक्कर में जीत कर दिखा दे दिव्या मदेरणा । दरअसल बेनीवाल बीकानेर जिले के जाट बहुल क्षेत्रों में अपनी पार्टी की पैठ बनाने में जुटे हुए हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए बेनीवाल का बीते 1 सप्ताह में यह तीसरा बीकानेर का दौरा है जहां ग्रामीण क्षेत्रों में बेनीवाल लगातार जनसंपर्क करने में लगे हैं।

Join Whatsapp 26