
ऐसा क्या हुआ कि भाजपा नेता सुराणा ने जमकर लगाएं ठुमके,विडियो हो रहा है वायरल






खुलासा न्यूज,बीकानेर। संभाग की रायसिंहनगर नगर पालिका के पालिकाध्यक्ष पद पर मनीष कौशल निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। इनके सामने इन्ही की पार्टी के एक पार्षद ने अपना पर्चा उठा लिया है। जिसके बाद कौशल निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गये। रायसिंहनगर चुनाव के प्रभारी भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा के प्रयासों से भाजपा यहां बोर्ड बनाने में कामयाब हुई। जैसे ही कौशल के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हुआ और इसकी खबर बीकानेर में ठहरे भाजपा व समर्थित निर्दलीय पार्षदों के पास पहुंची। वैसे ही बीकानेर के एक रिसोर्ट में ठहरे इन पार्षदों के साथ प्रभारी मोहन सुराणा ने पंजाबी गाने पर जमकर ठुमके लगाएं। सुराणा का यह विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दे कि रायसिंहनगर पालिका के चुनावों में 25 पार्षदों के सहयोग से भाजपा अपना बोर्ड बनावने में कामयाब रही है। सुराणा की कुशल रणनीति के चलते रायसिंहनगर के भाजपा व निर्दलीय पार्षदों को बीकानेर में ठहराया गया।


