पीबीएम के ईएनटी में ऐसा क्या हुआ,कि पूरे स्टॉफ को होना पड़ रहा है शर्मसार

पीबीएम के ईएनटी में ऐसा क्या हुआ,कि पूरे स्टॉफ को होना पड़ रहा है शर्मसार

बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में चोरी,भ्रष्टाचार व गबन के अनेक मामलों ने पहले ही एक दाग लगा रखा है। किन्तु बुधवार को अस्पताल के ईएनटी विभाग के परिसर में एक ऐसी घटना घटी है। जिसने पीबीएम के पूरे प्रशासन को शर्मसार कर दिया है। हालांकि पीबीएम प्रशासन अपनी बदनामी के डर से इस घटना से इंकार कर रहा है। बल्कि पुलिस चौकी ने भी मामला दबाकर घटनाक्रम न होने की बात कह रहा है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीबीएम के नेत्र चिकित्सालय के नाक कान गला की प्रयोगशाला में यही कार्यरत एक तकनीशियन से एक महिला के साथ कुकर्म किया। जिसकी भनक लगने के बाद वहां पहुंचे लोगों ने इस तकनीशियन की धुनाई भी शुरू कर दी। अपनी जान बचाने के लिये यह तकनीशियन अद्र्वनग्न हालात में वहां से भाग खड़ा हुआ। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे हुए इस घटनाक्रम की शिकायत जब पुलिस को की गई तो पुलिस ने दोषी कार्मिक को तलाशकर कर पूछताछ के लिये चौकी भी ले आई। लेकिन देर शाम को बदनामी के डर से पीबीएम प्रशासन ने मामले को रफा दफा करवा कर दिया।
तकनीशियन की हो रही है थू थू
जैसे ही गुरूवार को इस घटना की जानकारी अन्य कार्मिकों को मिली। सभी ने घटना की निंदा करते हुए तकनीशियन की थू थू की। बताया जा रहा है कि अस्पताल के समय 9 से 2 बजे के बाद दोपहर तीन बजे तक प्रयोगशाला के खुले रहने पर सवालिया निशान उठाते हुए मामले की जांच करने आदेश वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |