Gold Silver

अचानक ऐसा क्या हो गया कि भाटी ने दे डाली आग लगाने की चेतावनी

बीकानेर । पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी का देशनोक नगरपालिका खुली चुनौती देते हुए कहा है कि तेमडा राय मंदिर मार्ग का नाम बदला तो आग लगा दूंगा। हाल ही में नगर पालिका प्रस्ताव पारित कर मार्ग का नाम किसी भामाशाह के नाम पर करने का प्रस्ताव पारित किया था। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी देशनोक पहुंचने पर भाटी समर्थकों ने पालिका द्वारा मंदिर मार्ग का नाम बदलने की बात कही इस पर भाटी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर मार्ग का नाम बदला तो आग लगा दूंगा। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।

Join Whatsapp 26