अचानक ऐसा क्या हो गया शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला ने अपना सरकारी बंगला खाली कर निजी बंगले मे रहने लगे

अचानक ऐसा क्या हो गया शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला ने अपना सरकारी बंगला खाली कर निजी बंगले मे रहने लगे

जयपुर। दिल्ली ही नहीं राजस्थान में भी नेता और उनके बंगले चर्चा में रहते हैं। फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा में है जयपुर के सिविल लाइंस स्थित 382-्र नंबर का बंगला। चर्चा में होने की वजह- इस सरकारी बंगले में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला सपरिवार रहते थे और उन्होंने हाल ही में इसे खाली कर दिया है।
प्रदेश में यह अपनी तरह का पहला मामला है, जब किसी नेता ने मंत्री रहते हुए बिना किसी सरकारी या अदालती नोटिस के अपना बंगला खाली कर दिया है। कल्ला अब मालवीय नगर स्थित अपने निजी आवास पर चले गए हैं।
डॉ. कल्ला : वास्तुदोष या हेल्थ इश्यू, क्या है बंगला छोडऩे की वजह
डॉ. कल्ला प्रदेश के वरिष्ठ विधायकों में से एक हैं। अब तक छह बार विधायक रहे हैं। 22 अलग-अलग विभागों के मंत्री रहे हैं‌। कैबिनेट मंत्री दर्जे के राज्य वित्त आयोग के चेयरमैन भी रहे हैं। वे वर्ष 2008 और 2013 का चुनाव हार गए थे। जब वे 2018 का चुनाव जीते, तब वे मालवीय नगर स्थित निजी आवास पर ही रहते थे।
सूत्र बताते हैं कि हाल ही में ज्योतिष और वास्तु के एक जानकार ने उन्हें सलाह दी थी कि अगर वे इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत चाहते हैं तो उन्हें फिर से उसी निजी आवास में जाना होगा।
डॉ. कल्ला का इस निर्णय के बारे में कहना है कि वे स्वास्थ्य कारणों (कमर में गंभीर तकलीफ) से निजी निवास पर शिफ्ट हुए हैं। उनका ये तर्क विरोधियों के गले नहीं उतर रहा है। उनका कहना है कि केवल स्वास्थ्य कारण होते तो वे किसी दूसरे सरकारी बंगले में भी जा सकते थे। सचिवालय-विधानसभा, राजभवन, सीएमआर से दूर मालवीय नगर क्यों जाते? बहरहाल, डॉ. कल्ला अब रहेंगे तो अपने निजी निवास में। सरकार से उन्हें डेढ़ लाख रुपए मासिक मकान भत्ता भी मिलेगा। सामान्य प्रशासन विभाग और वित्त विभाग के स्तर पर इसकी फाइल तैयार हो गई है।
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के निजी सहायक विजय शरण गुप्ता ने बताया- डॉ. कल्ला को साइटिका की गम्भीर समस्या है। सरकारी बंगले में उन्हें सीढियां चढऩे में परेशानी होती है। ऐसे में वे मालवीय नगर स्थित अपने निजी निवास पर शिफ्ट हो गए हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |