छात्रसंघ चुनाव को लेकर क्या बोले वासुदेव देवनानी, पढें खबर

छात्रसंघ चुनाव को लेकर क्या बोले वासुदेव देवनानी, पढें खबर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने छात्रसंघ चुनाव करवाए जाने का समर्थन किया है। विधानसभा में हुई युवा संसद के दौरान स्पीकर देवनानी ने कहा कि आपके छात्रसंघ के भी चुनाव होते हैं। पहले छात्रसंघ के चुनाव बड़े आदर्श के रूप में होते थे, लेकिन आज धीरे-धीरे उसमें कमियां आती जा रही हैं। ये होने चाहिए क्योंकि इससे लीडरशिप डवलप होती है। लेकिन इसमें जो कमियां आ रही हैं। यूथ जिस तरह इन्वॉल्व हो रहा है। कहीं न कहीं विचार करने की आवश्यकता है।

देवनानी का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब सरकार ने छात्रसंघ चुनावों को लेकर आधिकारिक तौर पर अपना रुख साफ नहीं किया है। हालही जारी सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी वार्षिक कैलेंडर में छात्रसंघ चुनावों का जिक्र जरूर है। लेकिन चुनाव और तारीखों पर कोई फैसला नहीं हुआ है। स्पीकर वासुदेव देवनानी के बयान ने सियासी हलकों में चर्चा जरूर छेड़ दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |