
जुआरियों को लेकर पश्चिम विधायक क्या बोले, लिया है मेरे को हराने का संकल्प, देखे वीडियों




खुलासा से खास बातचीत
जुआरियों को लेकर पश्चिम विधायक क्या बोले, लिया है मेरे को हराने का संकल्प, देखे वीडियों
https://www.facebook.com/share/r/1DHXSWBJXc/ बीकानेर(शिव भादाणी)। शहर में लगातार बढ़ रहे जुए के अड्डों को लेकर पश्चिम विधायक जेठानंदा व्यास ने पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दे रखे है शहर में कही भी जुए व नशे का कारोबार नहीं हो। इसके लिए मेरी कोई सिफारिश नहीं है। खुलासा न्यूज के रिपोर्टर से बातचीत में उन्होंने बताया कि जुआरियों पर रेड पडऩे के बाद मेरे पास कई फोन आते है कि आप उनको छुडवाओं लेकिन मै साफ मना कर देता हूं कि मै नशेडियों व जुआरियों की सिफारिश नहीं करता हूं। शहर के कई इलाकों में अभी भी छोटे मोटे जुए के अड्डे चल रहे है जिन पर कायर्वाही होगी। इसको लेकर शहर के नत्थुसर गेट के बाहर व अंदर, मोहता चौक, जस्सूसर गेट, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बड़ा बाजार टैक्सी स्टैण्ड के पास सहित कई ऐसे इलाके है जहां पर जुए का बाजार लगता है। वहीं नशेडियों की भरमार भी थी लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद अब कुछ कम हुआ है। मेरे कुछ साथी मुझे कहते है कि आप जुए व नशेडियों की सिफारिश नहीं करते हो। मुझे तो ऐसी जानकारी मिली है कि अब तो जुआरियों ने संकल्प लिया है कि अगले चुनाव में शहर के सभी जुआरी मिलकर विधायक जेठानंद को हराने के लिए काम करेंगे। जुआरियों की पीड़ा है कि पश्चिम विधायक जुआरियों की पैरवी नहीं करता है। मेरा भी एक संकल्प है कि मै शहर में किसी भी स्थिति में जुए का बाजार नहीं लगने दूंगा।




