
इतने साल आखिर कहा था परिवहन विभाग, अब याद आई चेकिंग की






इतने साल आखिर कहा था परिवहन विभाग, अब याद आई चेकिंग की
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जैसलमेर में हुए बस अग्निकांड के बाद के बाद आखिरकार पूरे प्रदेश में परिवहन विभाग सख्त नजर आ रहा है। बात करें बीकानेर की तो यहां भी चेकिंग का दौर लगातार चल रहा है। जगह-जगह आरटीओ के नेतृत्व में अधिकारी बसों की जांच-पड़ताल में जुटे हुए है। लेकिन सवाल तो ये ही उठता है कि आखरिकार इतने साल तक परिवहन विभाग कहा गया था। क्यों कभी इस तरह की बसों की चेकिंग नहीं की गई। अगर अधिकारी समय-समय पर इस तरह की चेकिंग करते तो बसें इस तरह से मोडिफाई होती ही नहीं। धड़ल्ले से दौड़ती बसों में आखिर क्यों बिना एग्जिट गेट के लिए अनुमति दे दी गई। अब जब जैसलमेर में हादसा हुआ है तो इस तरह की कार्रवाही करनी याद आई है। इतना ही नहीं शहर में धड़ल्ले से 15 से 20 साल पुराने वाहन भी दौड़ रहे हैं। इनके खिलाफ भी कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। आजकल तो बसें ही नहीं ट्रक भी मोडिफाई होकर सड़कों पर दौड़ रहे है। विभाग केवल बसों के मोडिफाई पर कार्रवाही कर इतिश्री कर रहा है। हालांकि दूसरी तरफ इसी वजह से कई बस ऑपरेटरों ने तो बसें ही कैंसिल कर दी है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। क्योंकि ट्रेनों में तो पहले से ही वेटिंग है दूसरी तरफ बसों की सुविधा का आभाव है। ऐसे में परेशानी में आमजन ही है।

