Gold Silver

केन्द्र सरकार के बजट पर क्या बोले पक्ष व विपक्ष के जनप्रतिनिधि, किसी ने राहत बताई तो किसी ने कमर तोड़ दी गरीब की बताई

बीकानेर। बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पारीत किया जिसमें कई घोषणा ऐसी कि जो आमजन के लिए फायदमंद है तो कुछ नुकसान हो सकता है इसी पर खुलासा न्यूज ने बीकानेर के पक्ष व विपक्ष के जन प्रतिनिधियों से जानी उनकी राय
इस बजट में लघू उधोगो को विकसित करने के साथ मोटे अनाज के उत्पादन पर विशेष ध्यान दिया जाकर कृषक वर्ग पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। अन्न भण्डारण योजना के रूप में अत्यन्त महत्वकांक्षीयोजना को स्वरूप प्रदान किया जाना है। 7 लाख तक आयकर मे छुट से मध्यम वर्ग विशेषत: छोटे तबके के व्यापारी व कर्मचारियों को अभूतपूर्व राहत दी गई है।विकास को रोजगारोन्मुख बनाया गया है ताकि नौजवानों को कार्य मिल सके।
टेक्नोलॉजी का विकास तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर निवेश 400 प्रतिशत बढाकर आधुनिक भारत निर्माण की नींव रखी गई है।
मोबाईल, साईकिल आदि सस्ते होने का युवाओं को लाभ मिलेगा।कॉपरेटिव सैक्टर को प्रोत्साहन दिया गया है ताकि गृहणी महिलाओं विशेषत: ग्रामीण क्षेत्र मे आर्थिक स्वावलंबन बढें।
शहर जिला अध्यक्ष विजय आचार्य

 

 

केन्द्रीय बजट को सराहा आम आदमी के लिए राहत भरा बजट
भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने केन्द्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश बजट को आम आदमी का बजट बताया कहा इसमेंकिसानों मध्यम वर्ग व युवाओं को ध्यान में रखकर बजट पेश किया है यह अमृतकाल का पहला बजट है।
जिलाध्यक्ष ने कहा वैश्विक मंदी के बावजूद दुनिया ने भारत की आर्थिक स्थिति को सराहा है। हमारी अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर हैकेन्द्र सरकार ने हमारे मोटा अनाज को बढ़ावा दिया है श्री अन्न के तहत उत्पादन को बढ़ाया है ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि स्टार्ट-अप्स के लिए ‘कृषि वर्धक निधि’ की स्थापना की है। 2,200 करोड़ रुपये के साथ’आत्मनिर्भर स्वच्छ पौध कार्यक्रम’ की शुरुआत कीग्रामीण क्षेत्रों में युवा उद्यमियों द्वारा कृषि स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए च्च्एग्री एक्सलरेटरज्ज् फंड स्थापित किया जाएगा।
जो किसानों की चुनौतियों के लिए नवीन और फायदेमंद होगा व आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देगा।
टैक्स में राहत देते हुए टैक्स की सीमा 7 लाख तक कर दी हैकेन्द्रीय की मोदी सरकार ने 7 प्राथमिकताएं सप्तर्षियों की तरह अमृतकाल की ओर मार्गदर्शन किया है 1 समावेशी विकास2 अंतिम मील तक पहुँचना 3 बुनियादी ढांचा और निवेश 4 संभावनाओं को उजागरकरना 5 हरित वृद्धि 6 युवा शक्ति 7 वित्तीय क्षेत्र
भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी

 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा टैक्स का मायाजाल अपनी पिछली गलतियों को छिपाने के लिए नजर आ रहा है आज से 2 वर्ष पहले जो महंगाई बढ़ाई गई थी उसको मध्य नजर रखते हुए इस बजट मेंटैक्स में छूट देकर जनता को गुमराह किया गया बेरोजगार मजदूर किसानों के लिए कुछ भी इस बजट में नया नहीं है बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं किया गया और ना ही डीजल पेट्रोल घरेलू रसोई गैसआदि की कीमतें घटाने की बात कही गई इससे यह साबित होता है महंगाई तो आम आदमी की कमर तोड़ ती हुई नजर आ रही है डीजल पेट्रोल व घरेलू रसोई गैस के दाम अभी भी कम नहीं किए गये हैइस बजट मे अल्पसंख्यक वर्ग को क्या दिया गया है यह किसी से छिपा हुवा नहीं है आम आदमी के लिए शिक्षा चिकित्सा गांँवो में पानी बिजली सडक़ मूलभूत सुविधा का ध्यान नहीं रखा गया है ।

पूर्व युआईटी अध्यक्ष मकसूद अहमद

 

आज केन्द्र सरकार द्वारा भारतवासियो के लिए शानदार बजट प्रस्तुत किया गया। बजट में सरकार ने युवा, सामान्य, गरीब, महिला, वृद्ध, किसान सब के हित की घोषणाएं बजट पिटारे से निकाली गई। केन्द्रसरकार ने मध्यम वर्ग को कर में राहत देते हुए कर सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दी। 2014 के बाद इस तरह का बड़ा ऐलान किया गया है। केन्द्र सरकार ने 9 लाख, 15 लाख तक कर स्लैब में आनेवाले व्यक्तियों को भी 50 हजार तक की छूट दी है। मोबाईल, एल.ई.डी., इलेक्ट्ीर्क व्हीकल्स पर छूट देकर आम ग्राहको को तोहफा दिया है। सीनियर सिटीजन को आर्थिक सहारा देते हुए सीनियर सिटीजनसेविंग स्कीम 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख कर दी गई है। शहरी विकास के लिए 10 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। महिलाओं को दो वर्ष की 2 लाख की सेविंग पर 7.5 प्रतिषत ब्याज दर कर महिलाओं कोआर्थिक संबल प्रदान किया है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए 157 नए मेडिकल कॉलेज, 140 नए नर्सिग कॉलेज खोलने की घोषणा की है। देष में ट््रांसपोर्ट इंफ्रा को बढ़ावा देने के लिए 75 हजारकरोड़ राषि की घोषणा की गई, जिससे देष आधुनिक विकास की ओर बढ़ेगा और बड़ी संख्या में रोजगार में वृद्धि होगी। इस तरह का यह बजट सभी वर्ग के लिए हितकर है साथ ही यह बजट देष के विकासमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
विजय मोहन जोशी

 

 

केंद्रीय बजट मुंगेरीलाल के हसीन सपने
बजट में मुख्य मुद्दा महंगाई को कोई राहत नहीं है इसके अलावा मेडिकल सेक्टर और महिलाओं युवाओं के लिए कोई बेनिफिट नहीं रहा खासकर अल्पसंख्यक वर्ग के लिए कुछ भी नहीं दिया है
अनवर अजमेरी

 

शहर जिला महिला कांग्रेसकी अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा कि बजट में कुछ अच्छी चीजें हैं लेकिन मनरेगा, गरीब ग्रामीण श्रम, रोजगार और महंगाई का कोई जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ बुनियादीसवालों के जवाब बजट में नहीं दिए गए। उन्होंने कहा कि हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगान देने की कोई योजना नहीं देखी। मंहगाई के दौर में टैक्स में छूट की सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख कर दीयानी सिर्फ 50 हजार का ही लाभ दिया। उन्होंने सवाल किया कि क्या किसानों की एम एस एम ई दोगुना करने का कोई ऐलान बजट में हुआ ?

गौड़ ने कहा कि इस बजट में महिलाओं की रसोई को किसी प्रकार की राहत नहीं दी गई है व महिला सुरक्षा पर भी ध्यान नहीं दिया गया है।
शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता गौड

 

मध्यम वर्ग का गोल्डन बजट – मोदी 2 का अंतिम पूर्ण बजट खुलकर योजनाओं पर एलोकेशन .सेना , रेल , कृषि एवं आधारभूत ढांचे पर पूरा फोकस . राज्यो को भी पूंजी गत खर्च बढ़ाने की सलाह ,आयकर में नए रिजीम पर छूट , टैक्स स्लैब में बदलाव , अदिक्तम दर 42.5प्रतिशत से घटा कर 39 प्रतिशत . 50 नए एयरपोर्ट 140 नर्सिंग कॉलेज , एकलव्य विद्यालयों में 38000 शिक्षकों की भर्ती , कृषि में 40 लाख करोड़ , पूंजी गत खर्च के लिए 10 लाख करोड़ . महिलाओं और वरिष्ठ नागरिको को विशेष ब्याज दर . सब कुछ मध्यम वर्ग की झोली में.
सीए सुधाश शर्मा

Join Whatsapp 26