बजट पर क्या बोले नेता, किसी ने सराह से किसी ने कोसा - Khulasa Online बजट पर क्या बोले नेता, किसी ने सराह से किसी ने कोसा - Khulasa Online

बजट पर क्या बोले नेता, किसी ने सराह से किसी ने कोसा

 

 

आमजन के लिए राहत का बजट: मंत्री सुमित गोदारा
राजस्थान बजट में आज वित्त मंत्री ने कई ऐसे घोषणा की जिससे गरीब तबके के लोगों को बड़ा फायदा मिलेंगाजिसमें आर्थिक रुप से कमजोर छात्र-छात्राओं को कक्षा एक से आठवी तक व समस्त छात्रों और कक्षा 9 से 12तक छात्राओं को एक हजार रुपये प्रति वर्ष दिए जायेंगे।

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास: विधायक जेठानंद
मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट राज्य सरकार के सुराज संकल्प के सपने को साकार करने वाला और प्रदेश को विकास एवं उन्नति के पथ पर अग्रसर करने वाला साबित होगा। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास एवं सबका कल्याणज् को केंद्र में रखते हुए इस बजट में अंतिम छोर पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को भरपूर राहत देने की ठोस पहल की गई है।

 

 

 

सरकार ने कुशल वित्तीय प्रबंधन वाला बजट दिया: कोलायत विधायक अशुमांन सिंह भाटी
संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने की दिशा में यह लेखानुदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह लेखानुदान सरकार के लिए चुनौती भरा भी रहा क्योंकि पूर्ववर्ती सरकार के फैसलों से प्रदेश पर कर्ज भार बढक़र दोगुना हो गया है। हमारी सरकार सूझ-बूझ, दूरदर्शिता और कुशल वित्तीय प्रबंधन से प्रदेश की आर्थिक प्रगति की नई इबारत लिखेगी।

सरकार ने सिर्फ वाहवाही लूटने का कार्य करने का प्रयास किया: पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला
भजनलाल सरकार ने सिर्फ वाहवाही लूटने का कार्य करने का प्रयास किया है केंद्र सरकार की योजनाओं को भी राज्य बजट में दर्शाया गया है जो की साबित करता है की राज्य की भाजपा सरकार के पास खुद का कोई विजन या जनहित का कार्य नही है जिसको वो करना चाहती हो
पहले से लगे दो लाख से अधिक रोजगारों को छीन कर फिर से नई भर्ती की घोषणा युवाओं के साथ छल करने का प्रयास है कृषि, जवान और महिलाओं के लिए कोई खास प्रावधान इस बजट में नही है सीधी सरल भाषा में बजट आम अवाम किसान विरोधी बजट है

भाजपा सरकार ने मोदी की गारंटी की हवा निकाली दी: पूर्व मंत्री गोविन्द मेघवाल
राजस्थान की भाजपा सरकार ने मोदी की गारंटी की हवा निकाल दी। क्योंकि मोदी जी ने चुनाव में राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें गुजरात और यूपी जैसे पड़ोसी राज्यों के समान करने की गारंटी दी थी, पर आज लेखानुदान में इसका जिक्र तक नहीं किया गया है। यह दिखाता है कि मोदी की गारंटी पूरी तरह खोखली हैं। वैसे गारंटी शब्द ही मोदीजी ने कांग्रेस के कैंपेन से चुराया है। वहीं सरकार ने पेट्रोल व चिरंजीव ओल्ड पेंशन को लेकर सरकार ने अपना रुख साफ नही किया।

 

भाजपा सरकार ने आमजन के लिए खोला पिटारा: पूर्व विधायक बिहारी बिश्नोई नोखा
25 लाख ग्रमीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराना प्रदेश में सरकार बदलने के बाद अंतरिम बजट को लेकर जनता को कई राहत दी है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पूर्ण पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ गति देते हुए सम्पन्न करने के लिए सभी सम्भव प्रयास करेंगे। इस क्रम में योजना के अन्तर्गत आगामी वर्ष 25 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया जायेगा। इस कार्य हेतु लगभग 15 हजार करोड़ रुपये व्यय किया जाना प्रस्तावित है।

पुरानी योजनाओं का नाम बदलने और पुराने कार्यों को गिनाने वाला बजट – यशपाल गहलोत
बीकानेर की उम्मीदों को धराशयी करते हुए बदले की प्रवृति वाला बजट – वत्सस
राजस्थान सरकार के आज पेश किए गए बजट को शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने आम आदमी की आशाओं के विपरीत वाला बजट बताया है जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को नाम बदलकर और पूर्व में स्वीकृत कार्यों को अपने आगामी बजट में दिखाकर भजनलाल सरकार ने सिर्फ वाहवाही लूटने का कार्य करने का प्रयास किया है केंद्र सरकार की योजनाओं को भी राज्य बजट में दर्शाया गया है जो की साबित करता है की राज्य की भाजपा सरकार के पास खुद का कोई विजन या जनहित का कार्य नही है जिसको वो करना चाहती हो
पहले से लगे दो लाख से अधिक रोजगारों को छीन कर फिर से नई भर्ती की घोषणा युवाओं के साथ छल करने का प्रयास है कृषि, जवान और महिलाओं के लिए कोई खास प्रावधान इस बजट में नही है सीधी सरल भाषा में बजट आम अवाम किसान विरोधी बजट है

जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार के बाद राज्य की भाजपा सरकार ने भी बजट में बीकानेर की अनदेखी करके साबित कर दिया की भाजपा बीकानेर के साथ सौतेला व्यवहार चालू रखेगी बीकानेर के विकास के लिए पूर्व में स्वीकृत कार्यों को भी बंद करके भाजपा ने जता दिया की उनका बीकानेर की जनता के प्रति कोई जवाबदेही नही है जिला कांग्रेस कमेटी इस बजट को दिशाहीन लक्ष्यहीन बजट करार देती है

 

पेंशनर्स को घर बैठे दवाइयां मिलेंगी वहीं, कर्मचारियों को प्रमोशन में ज्यादा अवसर मिल सके कृष्णा कंवर जिला अध्यक्ष भामस

गर्भवती महिलाओं को अब पहले प्रसव पर 6500 रुपए मिलेंगे। पहले ये राशि 5000 थी बजट में इसे बढ़ाकर 6500 रुपए करने की घोषणा की गई है।
कर्मचारियों को डीपीसी में 2 साल की छूट, पेंशनर्स को घर बैठे दवाइयां मिलेंगी वहीं, कर्मचारियों को प्रमोशन में ज्यादा अवसर मिल सके, इसके लिए डीपीसी के लिए 2 साल की छूट देने की घोषणा की गई है। सरकार ये निर्णय स्वागत योग्य है।

 

स बजट में युवाओं के सपने साकार करने की अपेक्षाओं में भाजपा सरकार नाकाम रही कांग्रेस नेता अरुण व्यास

युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता अरुण व्यास ने राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुआ कहा की इस बजट में पेट्रोल-डीजल से वैट कम करने की आमजन को उम्मीद थी जो की पूरी नहीं हुई, स्वास्थ्य बीमा से आमजन में भ्रम की स्थिति है जिसे दूर नहीं किया गया, राजस्थान में बेरोजगारी दर सर्वाधिक है फिर भी बेरोजगारी दूर करने अथवा रोजगार सृजित करने हेतु कोई प्रभावी घोषणा नहीं होना निराशजनक है , जल जीवन मिशन मे गति लाने एंव अतिरिक्त प्रावधान की अपेक्षा थी उसमें भी निराशा हाथ लगी कुल मिलाकर युवाओं के सपने साकार करने की अपेक्षाओं के बजट में भाजपा सरकार नाकाम रही और यह बजट सिर्फ घोषणाओं का ही पुलिंदा प्रतीत होता है |

 

बजट आया है जो आगामी समय में लाभ कारी दिखाई देगा युवा भाजपा नेता दिलीप पूरी

वर्तमान बजट को देखते हुए लगता है राजस्थान के विकास मैं ये कारगर साबित होगा और सभी वर्गों को साधते हुए बजट आया है जो आगामी समय में लाभ कारी दिखाई देगा इसके लिए माननीय मुख्यमंत्रीजी व माननीय वित् मंत्री जी को बधाई देता हूँ धन्यवाद

 

सरकार ने महिलाओं को दी बड़ी राहत गुड़ चीनी सस्ता: भाजपा नेता डॉ. सिद्धार्थ असवाल
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने 4 महीने के लिए अंतरिम बजट पेश किया। इसमें सिर्फ चीनी-गुड़ सस्ता किया गया है। दोनों पर लगने वाला मंडी टैक्स हटा दिया गया है। इससे आम लोगों को भी राहत मिल सकती है। इसके अलावा, भूमि कर समाप्त कर किया गया है। राजस्थान में भजनलाल शर्मा की सरकार बनते ही उज्ज्वला और बीपीएल कनेक्शन धारकों को एलपीजी गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने की घोषणा की थी। प्रदेशभर में यह योजना 1 जनवरी से लागू हो चुकी है। इस योजना के तहत केंद्र के साथ अब राज्य भी उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी प्रदान करेगी

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26