
कोतवाली पुलिस ने ऐसा क्या कर दिया कि पुरे पुलिस विभाग व आमजन में चर्चा का विषय बन गया






खुलासा न्यूज बीकानेर। पुलिस का नाम लेते ही एक बार डर पैदा हो जाता है लेकिन पुलिस में भी मानवता होती है अपराध में कठोरता है तो सामाजिक सरोकार में अपनी भूमिका अहम रखती है। समय समय पर ऐसे सामाजिक कार्य करती है जिस बारे में हम सोचते ही नहीं है। ऐसा ही मामला शहर के कोतवाली थाने से सामने आई है। जहां थाना स्टाफ ने ऐसी मानवता का परिचय दिया है जिससे चारों तरफ उसकी चर्चा हो रही है। कोतवाली थाने के थानाधिकारी नवनीत सिंह जो अपने आप में एक सरल और व्यक्तित्व के धनी है उनके के ही थाने में सफाईकर्मी अरुण कुमार जो थाने में संविदाकर्मी पर लगा हुआ है। नवनीत सिंह ने बताया कि अरुण कुमार की शादी होने जा रही है इस पर नवनीत सिंह व एचएम कालूराम ने पहल करते हुए एक धनराशि एकत्रित शुरु की जो जिसको देखकर पूरा थाना इस मुहिम में शामिल हो गया और धीरे धीरे सीओ ऑफिस से भी सहयोग मिलने लगा। आखिर में यह राशि करीब 36800 रुपए एकत्रित हो गये। जिसको लेकर एएसआई भानीराम की अगवानी व पुलिसकर्मियों ने अरुण कुमार घर जाकर यह धनराशि बान के रुप में उसको भेट की है। इस तरह से पुलिस को देखकर सभी मौहल्लेवासी देखने लगे जब उनको पता चला कि पुलिसकर्मी बान के रुप में 36800 रुपये देने आये तो लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस की मानवता के काम में थानाधिकारी नवनीत सिंह सहित एएसआई भानीराम, एएसआई निरंजन सिंह, एएसआई बीरबल सिंह, एच एम कालूराम पंवार, संपत्तसिंह, पृथ्वीराज, हनुमानराम, शंकरलाल, शिवराज, श्रवणराम, सोनू, देवीलाल, शब्दल, राजू देवी, अंजू, अनिता, रेणू, सुरेश कुमार, कपिल, राकेश, कुलदीप, गणेश आदि समस्त थाने का सहयोग रहा।


