तोलियासर भैरुजी की गली की दुकान के आगे अतिक्रमण को लेकर क्या बोले कोटगेट थानाधिकारी - Khulasa Online तोलियासर भैरुजी की गली की दुकान के आगे अतिक्रमण को लेकर क्या बोले कोटगेट थानाधिकारी - Khulasa Online

तोलियासर भैरुजी की गली की दुकान के आगे अतिक्रमण को लेकर क्या बोले कोटगेट थानाधिकारी

बीकानेर। शहर का सबसे व्यवस्तम बाजार तोलियासर भैरुजी की गली जहां पर सैकड़ों दुकान है कपड़े व फुटवीयर आदि की लेकिन यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। अगर आपको अपना वाहन खड़ा करना हो तो आपको पूरी गली में जगह नहीं मिलेगी क्योकि दुकानदारों ने अपनी दुकान से काफी दूर तक अतिक्रमण कर रखा है जहां पर उन्होंने लोहे की जालियां और अपनी गाडिय़ों से पूरे क्षेत्र को घेरकर रखते है जिससे की उनकी दुकान के आगे कोई दूसरा वाहन नहीं आये और उनकी दुकान पूरी तरह खुली रहे। अगर कोई उपभोक्ता अपनी बाइक खड़ी भी कर देते है तो मौके पर बैठे दुकानदार उसकी बाइक को मौके से हटवा देते है और उसके साथ गाली गलौच करने उतारु हो जाते है। आज कल तो इन दुकानदारों की बदमाशी इतनी बढ़ गई है कि यह आव देखते ना ताव अपनी दुकान में काम करने वालों को मारने भेज देते है। जबकि थोड़ी दूरी पर ही कोटगेट थाना लेकिन थाने को इतना टाईम कहां है कि वह अपने क्षेत्र का यातायात संभाले। अगर पुलिस चाहे तो अपने क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पूरी तरह सही कर सकता है लेकिन नहीं करते है।

इनका कहना है: यह अतिक्रमण और हटाने का काम नगर निगम का है हम उनके साथ जाकर काम कर सकते है हम एक दो बार जाकर आते है लेकिन हमारे आते ही दुकानदार वापस लोहे के पतरे लगा लेते है जब भी इन पर कोई कार्यवाही करते है व्यापारी सारे एक हो जाते है अगर नगर निगम और यातायात पुलिस काम करती है तो हम उनके साथ जाकर तोलियासर भैरुजी की गली का यातायात सुधारा सकते है।
कोटगेट थानाधिकारी
मनोज माचरा

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26