
बजट पर क्या बोले उद्यमी नेता व एकाउंटेंट, पढ़े प्रतिक्रिया





बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा- विजय आचार्य
बीकानेर भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने आज वित मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है मोदी सरकार का दृष्टिकोण सबका साथ, सबका वश्विास है और इसके अनुरूप सरकार काम कर रही है आचार्य ने कहा कि हमारे युवा देश में उच्च आकांक्षाएं हैं कोरोना के बाद इकोनॉमी तेजी से बढ़ी है युवाओं को रोजगार के नए मौके मिले और मोदी सरकार ने युवा देश की आकांक्षा को पूरा किया इसके साथ ही गांव में लोगों के विकास पर सरकार का जोर है आचार्य ने कहा अनुसंधान और नवाचार पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है जो ऐतिहासिक है बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है जिससे देश में स्टार्टअप को गति मिलेगी अपनी दूरगामी सोच से ये बजट केंद्रीय बजट 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने की रूपरेखा प्रस्तुत करता है। बजट भाषण भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की मोदी सरकार की यात्रा में पिछले 10 वर्ष में प्राप्त उपलब्धियों पर रोशनी डालता है। आज के इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी ने सराहना करते हुए कहा हर वर्ग का ध्यान रखते हुए यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट है।
आम बजट में कुछ नया नहीं जनता को राहत की उम्मीद पर किया निराश :यशपाल गहलोत
आम जन के हितों पर कुठाराघात वाला बजट : वत्सस
बीकानेर वितमंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा आज पेश किए गए आम बजट में आम आदमी को निराशा ही हाथ लगी है जिला कांग्रेस कमेटी ने इस बजट को आमजन विरोधी बजट करार दिया है
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की बजट में आम आदमी की रोजमर्रा के काम आने वाली वस्तुओं पर टैक्स कम होने की उम्मीद थी जिस से बढ़ती महंगाई में कुछ राहत देश की बड़ी आबादी को मिल सकती थी लेकिन सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया रोज घट रहे क्रूड ऑयल के दामों से रसोई गैस और पेट्रोल पर भी राहत की बड़ी उम्मीद को केंद्र सरकार ने धराशाई कर इस बात का सबूत दे दिया है की उसका शासन आम जन के लिए है ही नही सडक़ बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी सहज उपलब्ध नहीं है यह बजट घोर निराशावादी बजट है
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की जिस तरह से बाजार में हर वस्तु के दाम बढ़ रहे है उस पर कोई ठोस प्रावधान का इंतजार इस बजट में था लेकिन पूरे भारत में सिर्फ 1 करोड़ सोलर प्लांट से बिजली के की बात करके आम आदमी की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास जरूर है इसके अलावा टैक्स स्लैब में भी बढ़ावा नही किया गया जो की दर्शाता है की केंद्र की भाजपा सरकार आम आदमी को महंगाई के बोझ तले मारना ही चाहती है ये बजट आम अवाम और जन विरोधी बजट है
आम बजट आमजन हेतु निराशजनक , सिर्फ घोषणाओं का पुलिंदा -अरुण व्यास
वित्तमंत्री निर्मल सीतारमण द्वारा पेश आम बजट पर कांग्रेस नेता अरुण व्यास ने टिम्पणी कर बतलाया की बजट में कुछ भी नया नहीं जिससे आमजन को राहत मिले सिर्फ घोषणाओं का पुलिंदा मात्र है 7 इस बजट में महिलाओं-युवाओं के हितों का ध्यान नहीं रखा गया, किसान वर्ग और व्यापारीवर्ग का भी कोई ध्यान नहीं रखा गया, रोजगार सृजन पर, टैक्स स्लैब में छूट पेट्रोल-डीजल को जी एस टी में शामिल करना अथवा वेट दरों को कम करना, रसोई गैस की कीमत को कम करने जैसे कोई घोषणा नहीं की गयी ना ही ऐसा कोई कदम उठाने का प्रयास किया गया जिससे महंगाई कम की जा सके अत: कुल मिलाकर आमजन के हाथ कुछ भी नहीं आता जो की बेहद निराशजनक है इसलिए यह बजट सिर्फ घोषणाओं का पुलिंदा है 7
अरुण व्यास
नपा तुला संतुलित बजट : राहुल पचीसिया
आज का यह बजट नपा तुला संतुलित बजट था। अंतरिम बजट होते हुए भी इसमें सभी सेक्टर का ध्यान रखा गया है 55 लाख नए रोजगार के अवसर देने की बात कही गई है जो कि युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है। नए आईआईटी आईएएम खोलना व उच्च शिक्षा पर विशेष जोर देना सरकार की सकारात्मक मानसिकता व दूरदर्शी सोच को प्रदर्शित करता है बजट में सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा देने की बात कही गई है जो की राजस्थान में भी निवेश के लिए नए अवसर पैदा करेगा। लोकल पर्यटन को बढ़ावा देने की नीति गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवाएगी।
सीए राहुल पचीसिया
अध्यक्ष, आईसीएआई बीकानेर
केन्द्र सरकार का अंतरिम बजट चुनावी बजट व पुंजीपतियों का पुलिन्दा-रंगरेज
राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रमजान रंगरेज ने पेश किए गए 2023 24 के अंतरिम बजट केंद्रीय वित्त मंत्री देश किए हुए अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में कोई नया नहीं है ना ही कोई रोजगार के लिए नए साधन है
रंगरेज ने पेश किए गए बजट पर कहा कि केंद्र सरकार की जनहित की कोई भी नीति बजट में नजर नहीं आती है बड़े व्यापारियों को बढ़ावा देने वाला अंतिम बजट है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पेट्रोल डीजल में दामों में कमी होने के बावजूद भी बजट में आम जनता को कोई भी तरह की दरों में रात नहीं की गई है जिससे महंगाई और बढ़ रही है
चुनावी बजट के अलावा इस बजट में कुछ नजर नहीं आ रहा है अगर आमजन के हित का होता तो खाने-पीने की वस्तुएं वह आम युवाओं को रोजगार देने की बात इस बजट में होती है पिछले 10 वर्षों के अंतिम बजट में केंद्र सरकार ने कोई भी तरह के बजट में किए गए वादे पूरे नहीं किए हैं।
जन जन के विश्वास का,आमजन को राहत प्रदान करने वाला बजट – कामिनी विमल भोजक मैया
केंद्र भाजपा सरकार की वितमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के शासन को ध्यान में रखते हुए जो बजट पेश किया गया है वो काबिले तारीफ है
मध्यमवर्गीय परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली की बात हो,
दो करोड़ नए आवास का प्रावधान और नोकरीपेशा लोगो पर कोई टैक्स भार ना बढ़ाना इस बात को साबित करता है की भाजपा का शासन आमजन का शासन होता है और जनता का विश्वास पर खरा उतरना भाजपा को आता है आज का बजट हर वर्ग हर श्रेणी, और साधनों के विस्तार से बहुत ही लाजवाब है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है
ना राहत-ना बोझ, मर्यादा पूर्ण बजट:सीए सुधीश शर्मा
बजट 2024-ना राहत-ना बोझ, मर्यादा पूर्ण बजट, वित्तीय अनुशासन का पूर्ण पालन, इतिहास का सबसे बड़ा कैपेक्स 11.11 लाख करोड़, इस से जीडीपी में बड़े उछाल का संभावना. 1 रुपए केप्सस से 5-6 रुपए जीडीपी बढ़ती है।


