
सांखला फाटक अंडरपास ब्रिज को लेकर क्या बोले संभागीय आयुक्त: देखे वीडियों






बीकानेर। बीकानेर शहर के बढते यातायात के भार को देखते हुए नये रास्तों की आवश्यकता हो गई है इसी को ध्यान में रखते हुए रानीबाजार पुल पर कुछ दबाब कम करने के लिए रानीबाजार अंडरपास ब्रिज का निर्माण किया गया है जो जिला प्रशासन यूआईटी व रेलवे प्रशासन ने मिलकर इसको तैयार कर लिया है और आगामी 26 जनवरी से पहले इस ब्रिज से आने जाना शुरु हो सकता है। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि जिस तरह से रानी बाजार अंडरपास ब्रिज का निर्माण किया गया है। उसी तरह सांखला फाटक के लगातार बंद होने से यातायात ज्यादा अवरुद्ध रहता है इसी को ध्यान में रखते हुए सांखला फाटक पर जल्द ही अंडरपास ब्रिज बनेगा इसके लिए जीडीए से बात हो गई और रेलवे अधिकारियों से बातचीत करके इसका खाका तैयार कर लिया है जल्द ही इसका काम शुरु हो जायेगा।
वीडियों: राजेश छंगाणी


