संभागीय आयुक्त ऐसा क्या कर डाला कि मोहल्लेवासियों ने लगाए जयकारें

संभागीय आयुक्त ऐसा क्या कर डाला कि मोहल्लेवासियों ने लगाए जयकारें

बीकानेर। सेटेलाइट अस्पताल के पास पाबूबारी क्षेत्र के वाशिन्दों ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को दशकों से नाले की समस्या से निजात दिलाने हेतु नारायण पारीक के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा था जिस पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने जनभावनाओं को समझते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा के साथ खुद पहुंचकर नाले के आस पास हो रखे कब्जे हटवाए । पिछले 50 वर्षों से हो रखे कब्जों को टूटते देख मोहल्ले के बुजुर्गों की आंखों से आंसू छलक पड़े । मोहल्ले का हर छोटा बड़ा नागरिक तालियां बजाने व नीरज के पवन के जयकारे लगाने से खुद को रोक नहीं पाया । पिछले कई दशकों से मोहल्लेवासी नाले की गंदगी का दंश झेल रहे थे और 2 दिन पूर्व नाले के पानी की निकासी ना होने के कारण सडक़ पर जमा हुए पानी में हुए खड्डे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी थी । मौके की गंभीरता को देखते हुए नीरज के पवन ने खुद उपस्थित होकर मोहल्लेवासियों को इस संकट से उबारा । इस अवसर पर क्षेत्र के नारायण पारीक, शिवप्रसाद जोशी, रमेश सुथार, जयवर्धन तिवाड़ी, धीरज पारीक, मुकेश व्यास, बजरंग सोनी, गजानंद सोनी, गणेश सोनी, लक्ष्मण सुथार, मदन सोनी, पुखराज सोनी सहित अनेक गणमान्य इस सुखद पल के साक्षी बने ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |