
रीट परीक्षा के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर क्या बोले कलक्टर देखे वीडियों






बीकानेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 26 सितम्बर को दो पारियों में जिले के 98 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। पहली पारी प्रात: 10 से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दूसरी पारी दोपहर 2.30 से सायं 5 बजे तक आयोजित होगी।
https://youtu.be/iMcr5VXlTIc
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि परीक्षा केन्द्र के लिए केन्द्राधीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, वीक्षक, पेपर कॉर्डिनेटर तथा उडऩदस्ते गठित कर दिए गए हैं। किसी भी परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। परीक्षार्थी के अलावा परीक्षा व्यवस्था से जुड़े कार्मिक भी परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे।
दस अस्थाई रैने बसेरे, 29 धर्मशालाएं चिन्हित
विभिन्न जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए नगर निगम एवं नगर विकास न्यास द्वारा पांच-पांच अस्थाई रैन बसेरे बनाए जाएंगे। नगर निगम द्वार पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई, वेटरनरी ग्राउंड, महारानी स्कूल ग्राउंड तथा आईजीएनपी कॉलोनी में यह अस्थाई रैन बसेरे बनाए जाएंगे। वहीं नगर विकास न्यास द्वारा गंगाशहर बस स्टेण्ड, एमएम ग्राउण्ड, प्राइवेट बस स्टेंड तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में दो रैन बसेरे बनाए जाएंगे। प्रत्येक रैन बसेरे में तीन सौ लोगों के रहने की व्यवस्था की जाएगी। इन रैन बसेरों में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं और इंदिरा रसोई के माध्यम से भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी प्रकार नगर विकास न्यास द्वारा 29 धर्मशालाएं भी चिन्हित की गई हैं, जहां परीक्षार्थी रुक सकेंगे। तथा उनके खाने की व्यवस्था की भी व्यवस्था की गई है।
https://youtu.be/MusJ7E5lYZw
वहीं रोडवेज प्रबंधक इद्रा गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी परीक्षाथी को तकलीफ नही आनी दी जायेगी। सुबह से लेकर दोपहर तक करीब 15 बसे अलग अलग जिलों के लिए रवाना हो चुकी है और बाकी जैसे जैसे परीक्षार्थिी आ रहे है वैसे ही बस को रवाना किया जा रहा है। कुछ बच्चे है जो जोधपुर, बाडमेर से आये है और उनको आगे गंगानगर जाना है उनके लिए अलग से बस की व्यवस्था की जा रही है जो सीधे उनको परीक्षा केन्द्र तक पहुंचा देगी।


