Gold Silver

बीकानेर पूर्व सीट से दावेदारों की लम्बी सूची क़ो लेकर क्या बोली मौजूदा विधायक सिद्धि कुमारी, देखें वीडियो

बीकानेर। Talk with BMR के इस एपिसोड में खास चर्चा के लिए बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी उपस्थित रही। चूंकि सिद्धिकुमारी बीकानेर राजघराने की वारिश है, इसीलिए अपने पूर्वजों द्वारा राजतंत्र में किए गए ऐतिहासिक सुधारात्मक प्रयासों का खुलकर बखान किया। सिद्धि कुमारी बीकानेर पूर्व से तीन बार MLA का चुनाव जीत चुकी है। इस बार भी मजबूती के साथ मैदान में डटी हुई है। हालांकि इस विधानसभा सीट के लिए बीजेपी में दावेदारों की लंबी कतार है, लेकिन इस इंटरव्यू के दौरान सिद्धि ने अपने चुनावी मासूबों को जाहिर कर दिया। इस सीट की मजबूती और चुनाव लड़ने संबंधी सभी सवालों पर बेधड़क जवाब दिए। अपने बचपन के एवं परिजनों के साथ बिताए गए अति महत्वपूर्ण क्षणों के बारे में सहजता से जवाब दिए। अपनी कार्यशैली एवं वर्क प्रोसेस को अति उत्तम बनाने एवं परिणामों की परवाह किए बिना साफ सुथरी राजनीति में विश्वास करने की बात को प्रमुखता से रखा। इसी एपिसोड में सिद्धि के व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक जीवन के बारे में खुलकर बातें की गई। सिद्धि कुमारी के जीवन से जुड़े अनछुए पहलुओं के बारे में जानने के लिए talk with BMR यू ट्यूब चैनल पर जाएं एवं पूरी चर्चा का आनंद लें।

Join Whatsapp 26