
श्रीडूंगरगढ़ के मामले में क्या बोले हिन्दू जागरण मंच के जेठानंद व्यास






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में पिछले दिनों एक नाबालिग स्कूली लडक़ी व शिक्षिका के गायब होने के मामले में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने नाबालिग लडक़ी के परिजनों व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जो विरोध-प्रदर्शन में शामिल थे। इसके विरोध में आज हिन्दू जागरण मंच के जेठानंद व्यास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मिला और मुकदमें के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया। जेठानंद व्यास ने बताया कि पुलिस ने नाबालिग लडक़ी के परिजनों के सहित बड़ी संख्या में लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें अगर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई होती है तो हिंदू जागरण मंच सडक़ों पर उतरेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग शंातिपूर्ण व्यवस्था में लगे हुए थे उनके नाम पुलिस ने एफआईआर में लिख लिये। जिससे साबित होता है कि पुलिस ने किसी के दबाव में मुकदमा दर्ज किया है। व्यास ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने मौके पर आश्वासन ने किया पुलिस इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं करेगी, वह खुद इस मामले की उच्च अधिकारी से जांच करवाएगी। व्यास ने कहा कि इस प्रकार के अगर मुदकमे होंगे तो अपराधियों को सहयोग मिलेगा।


