विधायक व्यास द्वारा लगाये आरोपों पर क्या बोले पूर्व मंत्री डॉ. कल्ला, देखें वीडियो

विधायक व्यास द्वारा लगाये आरोपों पर क्या बोले पूर्व मंत्री डॉ. कल्ला, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास की ओर से सोमवार को विधानसभा के प्रश्नकल के दौरान लगाए गए आरोपों का पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने जवाब देते हुए कहा है कि उनके और उनके परिवार की ओर से एक ईंच जमीन पर भी कब्जा मिलता है तो वो सार्वजनिक जीवन से सन्यास ले लेंगे। सोमवार को विधायक व्यास ने विधानसभा में कहा था कि कल्ला और उनके परिवार के लोगों ने कब्जे किए हुए हैं और नशा करने वालों का समर्थन करते हैं। डॉ. कल्ला ने कहा कि विधायक ने मेरे बारे में जो बातें कहीं वो बिल्कुल बेबुनियाद, तथ्यहीन और आधार हीन हैं। मैं जबसे सार्वजनिक जीवन में 1980 से अब तक आया हूं, मेरे बारे में विधानसभा में पक्ष या विपक्ष के लोगों ने कभी कोई आरोप नहीं लगाया।मुझे आश्चर्य है कि बीकानेर शहर में रहने वाले व्यक्ति ने बिना वजह आरोप लगाए हैं। मैं स्वयं नशे की प्रवृति का विरोधी हूं। आज तक नशे की प्रवृति को या इसका धंधा करने वालों को सहयोग नहीं दिया।

डॉ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर में मेरे नाम से कोई घर नहीं है। एक पुश्तैनी मकान है, जो हमने अपने भाईयों को दे रखा है। एक ईंच जमीन पर मेरा, मेरे परिवार के सदस्यों का कोई कब्जा नहीं है। अगर ऐसा साबित कर दें तो मैं सार्वजनिक जीवन से सन्यास ले लूंगा। मुझे बदनाम करने की कोशिश की है। असत्य बातें रखी है, इसलिए उन्हें पाप का भागी बनना पड़ेगा। मैं ईमानदार व्यक्ति हूं। डॉ. कल्ला ने कहा कि विधानसभा में जो भी बोला है, उस पर मुकदमा नहीं हो सकता। इसी तरह विधानसभा में जो सदस्य नहीं है, उस पर इस तरह से कोई बोल भी नहीं सकता। विधायक को पहले नोटिस देना चाहिए। तथ्य रखने चाहिए। किस व्यक्ति को कहां सहयोग किया, कैसे सहयोग किया? अगर मैंने भूमाफियों का सहयोग किया है तो किस भूमि पर कैसे सहयोग किया, ये भी बताना चाहिए। डॉ. कल्ला ने कहा कि जेठानन्द व्यास को अपनी बातों पर पुर्नविचार करना चाहिए और आत्मचिंतन करें। उन्होंने जो भी बातें रखी है, उनका खंडन करता हूं। उम्मीद करता हूं कि आगे से वो तथ्यों के आधार पर सदन में नोटिस देकर बात करें।

 

जानिए क्या कहा था विधायक व्यास ने

बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने विधानसभा कार्रवाई के दौरान पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. बी.डी. कल्ला के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। व्यास ने यहां तक कह दिया कि कल्ला परिवार के लोगों ने गुंडागर्दी कर रखी थी, अवैध नशा बेचने वालों का पक्ष ले रहे थे। उनके परिवार और कार्यकर्ता भूमाफिया बने हुए थे। जनता ने इसीलिए बीस हजार वोटों से हरा दिया। विधानसभा में कार्रवाई के दौरान सोमवार को व्यास को बोलने का अवसर मिला था। इस दौरान विपक्ष के बीच में टोकने पर व्यास ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि इनके भारी भरकम मंत्री को हराकर आया हूं। इसलिए इन्हें पच नहीं रहा है। व्यास ने कहा कि कल्ला परिवार के लोगों ने बीकानेर में गुंडागर्दी कर रखी थी। जो लोग अवैध रूप से नशा बेच रहे थे, उनका पक्ष ले रहे थे। उनके परिवार और कार्यकर्ता भूमाफिया बने हुए थे। व्यास ने जस्सूसर गेट पर नयाशहर थानाधिकारी के साथ धक्का मुक्की का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को थानेदार ने बिना नंबरी गाड़ी के कारण रोक लिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता ने थप्पड़ मार दिया। तब कल्ला ने फोन करके पुलिस को कह दिया कि हमारे कार्यकर्ता हैं और मामला दर्ज नहीं होना चाहिए। एसपी-आईजी पर हमने दबाव डाला तो मामला दर्ज हुआ। अगले दिन कल्ला फिर एसपी के पास गए कि हमारे कार्यकर्ता पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। विधायक व्यास ने कहा कि हमारी जनता ने ऐसे विधायक को हमेशा के लिए रिटायर भी कर दिया है। हमेशा के लिए बाहर कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |