कांग्रेस की हार पर क्या बोले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पढ़ें रिपोर्ट

कांग्रेस की हार पर क्या बोले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पढ़ें रिपोर्ट

खुलासा न्यूज नेटवर्क। पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने कहा कि राज्य में एक बार कांग्रेस एक बार बीजेपी की सरकार बनने की परम्परा तोड़ने की उम्मीद लेकर हमने बहुत कोशिश की, लेकिन उसमे सफल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि इस पर चिंतन करना पड़ेगा, क्या कारण रहे, जिससे हम सरकार नहीं बना पाए। कारणों का विश्लेषण भी होगा। टोंक विधानसभा सीट से दूसरी बार चुनाव जीते पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे। यहां पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत किया। पायलट ने भी कार्यकर्ताओं को जीत समर्पित करते हुए धन्यवाद दिया और 5 साल पहले शुरू किए विकास कार्यों को बिना रोक-टोक चालू रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान में परम्परा तोड़ने में हम कामयाब नहीं हो सके। एक बार कांग्रेस एक बार बीजेपी की सरकार बनने की परम्परा तोड़ने की उम्मीद लेकर हमने बहुत कोशिश की, लेकिन उसमे सफल नहीं हुए। पायलट ने कांग्रेस की हार को चिंता का विषय बताया और कहा कि हर बार हम सरकार बनाने के बाद रिपीट नहीं कर पाते हैं। इस बार भी वही हुआ। इस बात का खेद है। पायलट ने कहा कि इस पर चिंतन करना पड़ेगा, क्या कारण रहे, जिससे हम सरकार नहीं बना पाए। कारणों का विश्लेषण भी होगा। उन्होंने कहा कि टोंक के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |