बजट में बीकानेर जिले को क्या मिला, पढ़े पूरी खबर... - Khulasa Online बजट में बीकानेर जिले को क्या मिला, पढ़े पूरी खबर... - Khulasa Online

बजट में बीकानेर जिले को क्या मिला, पढ़े पूरी खबर…

बीकानेर. राजस्थानवासियों के लिए आज का दिन सौगातों का दिन बना हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा में साल 2022-23 का बजट पेश कर रहे हैं। बजट में कई क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए उनपर फोकस किया गया है। इस बार का बजट इस वजह से भी बेहद अहम है क्योंकि राजस्थान में पहली बार कृषि बजट अलग से पेश हो रहा है। जिसमें बीकानेर जिले को भी कई सौगातें दी गई। जिसमें यूआईटी की जगह अब बीकानेर विकास प्राधिकरण होगा। इससे कर्मचारियों में खुशी है।
– जिला चिकित्सालयों में 100 बेड क्षमता के चिकित्सा ब्लॉक का निर्माण, टीबी अस्पताल बीकानेर
– बीकानेर में पीजी छात्रावासों का निर्माण
– सात सुपर स्पेशियलिटी में एण्डोक्रायनोलॉजी, गेस्ट्रोएन्ट्रोलोजी, गेस्ट्रोसर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी व कार्डियोलोजी की सुविधाएं होगी।
– गौडू बज्जू में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया जाएगा।
– पूगल खाजूवाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप जिला अस्पतालों में क्रमोन्नत किया जाएगा।
– सीकर से बीकानेर एनएच 11 व एनएच 52 तक को पायलट प्रोजेक्ट के तहत दुर्घटना रहित सड़क के रूप में विकसीत किया जाएगा।
– बीकानेर के दूरदराज की ढाणियों में नए प्राथमिक स्कूल खोलने की घोषणा
– कोलायत में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा
– बीकानेर में विज्ञान केन्द्र स्थापित होगा
– बीकानेर के बज्जू, तेजपुरा, पूगल, सतासर में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना
– रणजीतपुरा-ओसियां, बीकानेर झझू-आउ-दासूड़ी, एमडीआर296 काडमदेसर से सम्मेवाला तक 164 करोड़ 10 लाख रुपए से लागत से सड़क निर्माण
– बीकानेर में राजस्थान स्मार्ट सिटी योजना लागू
– कोलायत जलप्रदाय योजना गजनेर लिफ्ट में 82 करोड़ रुपए व कोलायत जलप्रदाय परियोजना में 75 करोड़ की लागत से घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
– गुढ़ा बीकानेर में 950 करोड़ रुपए की लागत से 125 मेगावाट की लिग्राइट कोयला आधारित तापीय विद्युत परियोजना स्थापित होगी।
– विश्व वानिकी उद्यान की तर्ज पर बीकानेर में बोटेनिकल गार्डन स्थापित होगा।
– नत्थुसर घाटी बीकानेर में नवीन पुलिस चौकी खोली जानी प्रस्तावित
– नोखा में अपर जिला एवं सेशन न्यायालय खोलें जाने
– सूडसर श्रीडूंगरगढ़ में उपतहसील खोली जाएगी
– खाजूवाला को नगरपालिका बनी
– साहवा, गजनरे, कोलायत में शेष रही 400 डिग्गियों का 300 करोड़ की लागत से निर्माण होगा
– कंवरसेन लिफ्ट का 200 करोड़ रुपए की लागत से चरणबद्ध रुपए से जीर्णोद्धार करवाया जाएगा।
– चारणवाला शाखा की नहरों का चरण बद्ध रूप से 102 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार होगा साथ ही बीकानेर व जैसलमेर के 97 हजार हेक्टेयर लाभांवित होगा।
– पूगल में गौण मण्डी की आधारभूत सुविधाएं विकसीत होगी।
– बीकमपुर कोलायत में गौण मण्डी की स्थापना।
– श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर के पशु चिकित्सालयों को प्रथम श्रेणी चिकित्सालयों में क्रमोन्नत किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26