पानीपत को लेकर ये क्या बोल गये बेनीवाल

पानीपत को लेकर ये क्या बोल गये बेनीवाल

नागौर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल के सबन्ध में दर्शाए गए चित्रण पर गहरा रोष प्रकट किया है। सांसद ने कहा कि महाराजा सूरजमल अकेले ऐसे हिन्दू राजा थे, जिन्होंने मुगल राज की आगरा और दिल्ली दोनों राजधानियों पर अपनी रणनीति और शौर्य से विजय प्राप्त की थी। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल हमारे आदर्श हैं और उनके गौरवशाली इतिहास से छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं की जाएगी। बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए फिल्म के विवादित हिस्सों पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन अध्यक्ष प्रसून जोशी का ध्यान आकर्षित किया है।सांसद बेनीवाल ने ट्वीट में लिखा, मैं सीबीएफसी, प्रकाश जावड़ेकर और प्रसून जोशी से फिल्म पानीपत से जुड़े विवादित मामले को देखने की दरख्वास्त करता हूं। कृपया इसे देखें ताकि प्रदर्शन और कानून व्यवस्था की स्थिति ना बिगड़े। कोई भी फिल्म और कला इतिहास को गलत तरीके से पेश नहीं कर सकती।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |