
राजस्थान में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, दिखाएगा असर, 18-19-20 दिसंबर के लिए मौसम विभाग का अलर्ट




राजस्थान में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, दिखाएगा असर, 18-19-20 दिसंबर के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
जयपुर। राजस्थान में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है और आगामी एक सप्ताह तक बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके साथ ही मध्य क्षोभमंडल स्तर पर एक और पश्चिमी विक्षोभ मौजूद है, हालांकि इसका प्रभाव अभी कमजोर बना हुआ है। इसी कारण प्रदेश में सर्द हवाओं की तीव्रता कम हो रही है और तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।
उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार को राजस्थान के कई हिस्सों में नजर आया। बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ जिलों में दिनभर हल्के बादल छाए रहे। इससे धूप की तीव्रता घटी और ठंड का असर कुछ कमजोर हुआ। मौसम अपेक्षाकृत सुहावना बना रहा, जबकि सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस की गई।
18 से 20 दिसंबर के बीच सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 17 दिसंबर तक राज्य में मौसम सामान्य और शुष्क रहेगा। इसके बाद 18 से 20 दिसंबर के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान को प्रभावित कर सकता है। इसके असर से बीकानेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। 21 से 25 दिसंबर के बीच प्रदेश में फिर से मौसम साफ रहने का अनुमान है। इस दौरान उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है।




