पश्चिमी विक्षोभ ने दिखाया असर, बीकानेर में बूंदाबांदी, रावला में ओले गिरे, ठंडक बढ़ी, फसलों को नुकसान

पश्चिमी विक्षोभ ने दिखाया असर, बीकानेर में बूंदाबांदी, रावला में ओले गिरे, ठंडक बढ़ी, फसलों को नुकसान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से बुधवार को बीकानेर में मौसम ने अचानक पलटी मारी।   अचानक कहीं बूंदाबादी शुरू हुई वही अनूपगढ, घड़साना और रावला में कहीं तेज वर्षा के साथ ओले गिरे। करीब पंद्रह मिनट तक तेज वर्षा के साथ ओले गिरने से रावला में केपीडी नहर के आसपास के इलाके में फसलों को नुकसान हुआ है।

इन फसलों को नुकसान
किसानों ने बताया कि इन दिनों कुछ खेतों में सरसों की फसल काट कर रखी हुई है। वहां ओले पड़ने से सरसों के दाने झड़ गए हैं। कई जगह तेज हवा से गेहूं को नुकसान हुआ। चने की फसल में भी नुकसान की जानकारी मिली है। अनूपगढ़ और घड़साना में भी शाम को मौसम में बदलाव आया। हलकी बूंदाबांदी शुरू हुई। इस दौरान हवा चलते रहने से ठंडक तेज हो गई। वेदर एक्सपर्ट्स ने इसे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर बताया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |