Gold Silver

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय , बादलों ने डाला डेरा , बीकानेर संभाग में घना कोहरा पड़ने की संभावना

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मौसम विभाग के अनुसार 24 दिसंबर से अगले तीन दिनों तक उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में घना कोहरा पड़ने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। कोहरे के कारण इन एरिया में विजिबिलिटी 100 मीटर तक रह सकती है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर में बीती रात पारा 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।

जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के कुछ भागों में एक पश्चिमी विक्षोभ 24 दिसंबर से जबकि दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर से सक्रिय होगा। इससे 26, 27 और 28 दिसंबर को उत्तरी राजस्थान में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल बेल्ट में हाल ही में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसने उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं की दिशा बदल दी। इसी कारण राजस्थान में तापमान बढ़ने लगा है। इस विक्षोभ का असर 25 दिसंबर से मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है। राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा के कई एरिया में 25 दिसंबर से हल्के बादल छा सकते हैं। इसका असर 2-3 दिन बना रहेगा।

Join Whatsapp 26