
बर्थ डे सेलिब्रेट कर लौट रहे थे; डिवाइडर से टकराई कार दो सगे भाईयों समेत 4 दोस्तों की मौत






अनूपगढ़ । बर्थ-डे मनाकर लौट रहे युवकों की कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार दोस्तों की मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि कार को काटकर फंसे हुए युवकों को बाहर निकाला गया। हादसा श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में रविवार देर रात डेढ़ बजे हुआ। हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है।
अनूपगढ़ डिप्टी जयदेव सियाग ने बताया कि हादसा अनूपगढ़-रायसिंहनगर सडक़ मार्ग पर गांव 87 जीबी के पास हुआ। हादसे में अनूपगढ़ के वार्ड 28 निवासी जितेंद्र (25) और अंकुश (23), साहिल जुनेजा (22), वार्ड 25 निवासी रोहित (23) की मौत हो गई। मरने वालों में जितेंद्र और अंकुश सगे भाई है। गंभीर घायल वसीम अकरम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सियाग ने कहा- रविवार को जितेंद्र का बर्थ-डे था। अनूपगढ़-रायसिंहनगर मार्ग पर स्थित ग्रीन स्टार होटल में बर्थ-डे मनाने गए थे। देर रात सभी कार से लौट रहे थे। गांव 87 जीबी के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि डिवाइडर से टकराते ही कार के परखच्च्चे उड़ गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कटर से काटकर फंसे पांचों युवकों को बाहर निकाला। जब तक तीन युवकों की मौत हो चुकी थी। वहीं अन्य युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
तीन परिवारों के बुझे चिराग
हादसे में मरने वाले जितेंद्र और अंकुश अनूपगढ़ के मुख्य बाजार में पान की शॉप करते थे। रोहित चार बहनों में इकलौता था। रोहित आदर्श कॉलोनी का रहने वाला था और मोबाइल शॉप पर काम करता था। साहिल मुख्य बाजार में ही फ्रूट की दुकान करता था।
मामा ने दर्ज कराया मामला
अनूपगढ़ डिप्टी ने बताया कि चारों शवों को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया है। जितेंद्र के मामा नरेश कुमार ने अनूपगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।


