
भाजयुमो के अध्यक्षों का किया स्वागत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। समाजसेवी कार्तिक पंवार व युवा बीजेपी नेता मनीष पंवार द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा के नव मनोनीत देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर,शहर अध्यक्ष वेद व्यास,का अभिनंदन स्वागत समारोह वार्ड नं 51, चौतीना कुंआ स्थित कार्यालय भैरव सदन में आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि यूथ लीडर सोनू चड्डा,सुभाष स्वामी,विमल,गिरधारी सिंह,राजेश कौशिक,उस्मान गनी,नरेंद्र सिंह,गौतम पंवार,मोनू मोदी,ओंकार सिंह मेड़तिया,परवीर तंवर,प्रमोद, मयूर,दिनेश सिंह,रुदरप्रताप,कर्णपाल राजपुरोहित उपस्थित युवा तरुणाई सहित गणमान्यजनों ने नवीन दायित्ववान युवा साथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनंदन कर बधाई प्रेषित की।


