Gold Silver

अपनी बेटी का ऐसा स्वागत किया कि सभी रह गये दंग

खुलासा न्यूज,बीकानेर।21वीं सदी के भारत में जहां आज भी देश के कई इलाकों में बेटियों के जन्म पर खुशियां नहीं मनाई जातीं वहीं भोजूसर गांव एक परिवार ने बेटी के जन्म पर ऐसा जश्न मनाया कि हर कोई देखता रह गया। ऐसी नजीर पेश की कि गांव के लोग परिवार की प्रशंसा करते थकते नहीं नजर आ रहे हैं। कैलाश उपाध्याय के बच्चे के रूप में बेटी का जन्म हुआ, जिसकी खुशी उन्होंने खूब धूमधाम से मनाई। पीबीएम से गुरूवार को जब उनकी पत्नी सरोज व बच्ची को छुट्टी मिली तो उनको घर ले जाने के लिये आई कार को दुल्हन की तरह सजाया गया और घर में सजावट कर अपनी लाडो का स्वागत किया गया। परिवार संतान के रूप में बच्ची के जन्म से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि इस मौके पर कैलाश ने कहा कि हर बच्ची के भाग्य में पिता जरूर है लेकिन हर पिता के भाग्य में जरूरी नहीं कि बच्ची हो। मैं और मेरा पूरा परिवार बेहद खुश है और खुशी के इस मौके का इजहार करने के लिए हमने ढोल बाजे के साथ घर की लक्ष्मी का स्वागत किया है।

Join Whatsapp 26