
सियालदह बीकानेर दूरगामी ट्रेन का श्री डूंगरगढ़ आगमन होने पर स्वागत सत्कार






खुलासा न्यूज,बीकानेर। सियालदह बीकानेर दूरगामी ट्रेन का श्री डूंगरगढ़ आगमन होने पर इस रेलगाड़ी के लोकों पायलेट तथा सहायक लोको पायलेटएवं रेलवे स्टेशन के मास्टर जितेंद्र नागा का रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू द्वारा मालाएं पहनाकर और मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी 2020 को रेल संघर्ष समिति के द्वारा लगातार रेल मंत्री पीयूष गोयल सांसद अर्जुन राम मेघवाल ,सांसद रामसिंह कस्वां,सांसद सुमेधानंद सरस्वती को रेल सेवा संघर्ष समिति अध्यक्ष तोलाराम मारू द्वारा लगातार निवेदन करने पर यह गाड़ी शुरू हुई थी ।लेकिन लॉक डाउन की वजह से यह रेलगाड़ी बंद हो गई थी रेल संघर्ष समिति के द्वारा पुन: प्रयास किया गया कि अब लॉकडाउन के बाद अन्य जगह रेलगाडिय़ा शुरू हो गई है। श्री डूंगरगढ़ से कोलकाता सियालदह ट्रेन का पुन: संचालन की शुरू किया जाए ।और श्री डूंगरगढ़ मे बीकानेर सियालदह ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया जाए। यह ट्रेन 17=00बजे सियालदह से रवाना हुई थी प्लेटफार्म नंबर एक पर श्रीडूंगरगढ पहुंचने पर ट्रेन का स्वागत किया गया। स्वागत सोशल डिस्टेंसिंग ध्यान करते हुए कम से कम लोग हो । आज के सियालदह बीकानेर ट्रेन के श्री डूंगरगढ़ ठहराव होने पर रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारु नवनिर्वाचित पार्षद हीरालाल,जितेंद्र नागा स्टेशन मास्टर,राजेंद्र सैनी पोस्टमैन,विशाल स्वामी,गंगाराम,गोपाल पारीक,अमित पारीक,सीता राम कुकणा,अमराराम सहित अनेक लोगों ने स्वागत किया तथा सियालदह से श्री डूंगरगढ़ पहली बार इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों का माला पहनाकर मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया ।रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने रेलवे के प्रबंधक बीकानेर रेल महाप्रबंधक जयपुर रेलवे बोर्ड सहित जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया।


