Gold Silver

राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाली बीकानेर की बेटियों का स्वागत

खुलासा न्यूज बीकानेर। विप्र सेना परिवार ने बीकानेर रेलवे स्टेशन पर पैरा एथलेटिक्स शोभा पंचारिया एवं दुर्गा गहलोत का माला पहनाकर मिठाई खिलाकर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया एवं एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्थान की अध्यक्ष मंजु गुलगुलिया का आभार व्यक्त किया। विप्र सेना प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजड़ा ने बताया कि पैरालंपिक समिति ऑफ़ इंडिया द्वारा चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 17 फऱवरी से 21 फऱवरी तक आयोजित राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 400 मीटर दौड़ में इंदिरा चौक निवासी शोभा पंचारिया ने तीसरे नंबर पर रहते हुवे ब्रांज मेडल हांसिल किया तथा दुर्गा गहलोत ने कल्ब थ्रो शॉटपुट में दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इन दोनों बहनों ने बीकानेर का नाम रोशन किया है एवं विप्र सेना को इन पर गर्व है। विप्र सेना बीकानेर के जि़लाध्यक्ष इन्द्रकुमार शर्मा ने बताया की स्वागत अभिनंदन में युवा जि़लाध्यक्ष सत्यनारायण जोशी किशोर आचार्य बिरजू प्यारे पूनमचंद उपाध्याय पार्षद रामदयाल पंचारिया जयकिशन उपाध्याय श्यामसुंदर उपाध्याय हरिशंकर शर्मा रमेश उपाध्याय अनिल शर्मा राधकिशन सुरेश विकास दशरथ रामावतार मनोज गौड़ टीकमचंद महादेव शर्मा एवं समाज की महिलाएं शामिल हुई।

Join Whatsapp 26