24 दिन तक की मरीजों की सेवा,घर पहुंचा तो किया जयकारों के साथ स्वागत,देखे विडियो





बीकानेर। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हराने के लिए हमारे समाज मे कोरोना योद्धाओं का चिरस्मरणीय योगदान है। चूरू जिला से 1 अप्रेल को आये प्रथम 7 कोरोना पॉजिटव मरीजों के चिकित्सा उपचार हेतु प्रथम मुलाकात मेल नर्स राजेश स्वामी से हुई। उस वक्त राजेश स्वामी कोरोना वार्ड में ड्यूटी पर तैनात थे और अपने डॉक्टर्स व अन्य चिकित्सा कर्मियों के साथ बिना किसी झिझक उन मरीजों के उपचार में लग गए।वरिष्ठ रंगकर्मी किशन स्वामी ने बताया कि राजेश व साथी चिकित्सा कर्मियों के द्वारा 10 दिन लगातार ड्यूटी के दौरान की गई सेवा का नतीजा रहा कि वो सातों मरीज एक दम स्वस्थ हो गए और उन्हें छुट्टी भी दे दी गई।
https://youtu.be/RkXunMGQoY0
राजेश स्वामी 10 दिन ड्यूटी एवमं 14 दिन कोरेण्टाइन रहने के बाद आज लगभग 24 दिन बाद मानव सेवा व अपने कर्तव्य का निर्वाह कर घर वापसी पर समस्त मोहल्ले वासी,स्काउट गाइड के धीमन क्रू ग्रुप एवम मित्रों की तरफ से सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए शॉल,श्री फल व अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मान किया। समस्त गली के वासियों ने सामाजिक दूरी रखते हुए पुष्प वर्षा,थाली बजाकर व तालियां बजाकर सम्मान किया।किशन स्वामी के अनुसार इस अवसर पर मोहल्ले एक ओर कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारी श्रीमति सुनीता का मोहल्ले की महिलाओं द्वारा 1100 रुपये,साड़ी,माला,श्रीफल देकर सम्मान किया गया।सम्मान करने वालों में राजाराम स्वामी,हनुमान प्रसाद सुथार,किशन स्वामी,ओमप्रकाश,घनश्याम स्वामी रणजीत स्वामी,विमल स्वामी,सुरेंद्र स्वामी,शंकर चांडक, श्रीमति सीता स्वामी,सरला स्वामी,रितिका,सुशीला,मंजू ,सन्तोष आदि उपस्थित रही।

