
Weight Loss: सुबह या शाम? जानें किस समय एक्सरसाइज करने से तेजी से घटता है वजन





एक्सरसाइज करने के समय को लेकर ज्यादातर लोग दुविधा में रहते हैं. हर किसी का अपना एक पसंदीदा समय होता है. कुछ लोग सुबह जल्दी नहीं उठ पाते हैं. कुछ लोग उठ तो जाते हैं पर इतना एक्टिव महसूस नहीं करते कि सुबह-सुबह एक्सरसाइज करें. कई लोग शाम के समय एक्सरसाइज करते हैं या वॉक पर जाते हैं. वहीं कुछ लोग सुबह उठकर एक्सरसाइज करने से दिन की शुरुआत करते हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्सरसाइज के समय का भी वजन पर असर पड़ता है. आइए जानते हैं कि सुबह या शाम आखिर किस समय एक्सरसाइज करने से वजन तेजी से घटता है.
सुबह के समय एक्सरसाइज- सुबह एक्सरसाइज करने के कई फायदे हैं. सुबह जल्दी उठने से आपको दिन भर के लिए काफी समय मिल जाता है. सुबह-सुबह एक्सरसाइज करने से शरीर में एंडोर्फिन हार्मोन बनता है, जो तनाव कम कर दिमाग को शांत रखता है. इससे पूरा दिन अच्छा गुजरता है.


