Gold Silver

खुशखबरी: बीकानेर से अब 29 जून तक चलेगी ये साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

खुशखबरी: बीकानेर से अब 29 जून तक चलेगी ये साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
बीकानेर। गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे से चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे में विस्तार किया है। इसमें बीकानेर-साईंनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी शामिल है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार गाड़ी संख्या 04715/04716 बीकानेर-साईंनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल अब 29 जून तक बढ़ा दी गई है। इस गाड़ी के 12 फेरे बढ़ाए गए हैं।

यह गाड़ी बीकानेर से साईंनगर शिर्डी के लिए 12 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी। वहीं साईंनगर शिर्डी से 13 अप्रैल से 29 जून तक इस गाड़ी के 12 ट्रिप बढ़ा दिए गए हैं। इसी तरह गाड़ी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल के 13 ट्रिप, गाड़ी संख्या 09625/09626 अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल के 12 ट्रिप और गाड़ी संख्या 09627/09628 अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल ट्रेन के 12 ​फेरे बढ़ाए गए हैं।

Join Whatsapp 26