साप्ताहिक राशिफल:एस्ट्रोलॉजर  से जानिए 23 से 29 अगस्त तक का समय आपके लिए कैसा रह सकता है

साप्ताहिक राशिफल:एस्ट्रोलॉजर  से जानिए 23 से 29 अगस्त तक का समय आपके लिए कैसा रह सकता है

नया सप्ताह शुरू हो गया है। इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्र कुंभ राशि में रहेगा। 24 तारीख को ये ग्रह मीन राशि में और 26 को मेष में, 29 को वृष राशि में प्रवेश करेगा। इस सप्ताह बुध ग्रह भी राशि बदल रहा है। बुध 26 तारीख को सिंह से कन्या में प्रवेश करेगा। इस सप्ताह सूर्य, मंगल सिंह में, गुरु कुंभ में, शुक्र कन्या में, शनि मकर में, राहु वृष में और केतु वृश्चिक राशि में रहेगा।

ग्रहों के इन योगों की वजह से आपके लिए ये सप्ताह कैसा रहेगा, जानिए एस्ट्रोलॉजर से…

मेषः

पॉजिटिव– इस समय ग्रह गोचर कुछ बेहतरीन परिस्थितियां बना रहा है, सिर्फ योजनाओं को उचित तरीके से क्रियान्वित करने की जरूरत है। घर के रखरखाव अथवा बदलाव संबंधी भी योजनाएं बनेंगी। रुका हुआ पैसा भी बिल सकता है।

नेगेटिव– कभी-कभी आपकी दिखावे की प्रवृत्ति आपके लिए ही नुकसान का कारण बन सकती है। अपने व्यवहार को सहज व सौम्य बनाकर रखें। घर के वरिष्ठ तथा बुजुर्ग सदस्य के मार्गदर्शन और सलाह पर जरूर अमल करें।

व्यवसाय– किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर पैसा लगाना भविष्य में बहुत अधिक फायदेमंद साबित होने वाला है। मार्केटिंग तथा मीडिया से संबंधित व्यवसाय में कुछ नई उपलब्धियां मिलेंगी। सरकारी सेवारत लोगों को किसी ऑफिशियल यात्रा का आर्डर भी मिल सकता है।

लव– विवाहेत्तर प्रेम संबंधों से दूर रहें। तथा अपना पूरा ध्यान घर की खुशियों में ही लगाएं। ससुराल पक्ष से भी किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।

स्वास्थ्य– बदहजमी और गैस की दिक्कत परेशान करेगी। गरिष्ठ तथा मसालेदार भोजन का सेवन न करें।

वृषः

पॉजिटिव– आप रोजमर्रा की दिनचर्या से हटकर अपने रुचिपूर्ण कार्यों में समय व्यतीत करेंगे। अध्यात्म से जुड़े विषयों में आपकी विशेष रूचि रहेगी। अगर पैतृक संपत्ति संबंधी कोई बात चल रही है तो वह किसी की मध्यस्थता से हल हो सकता है।

नेगेटिव– अपने अधिकतर काम दिन के पूर्वार्ध में ही निपटाने का प्रयास करें। क्योंकि सप्ताह मध्य के बाद ग्रह स्थिति कुछ बाधाएं उत्पन्न कर सकती हैं। अचानक ही घर में मेहमानों के आगमन से खर्च की स्थिति बढ़ सकती हैं। परंतु आपसी मेल मिलाप से सबको खुशी भी मिलेगी।

व्यवसाय– इस समय व्यवसायिक दृष्टिकोण से समय उत्तम है। कार्य क्षेत्र में मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होंगे। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होने से नियुक्ति भी प्राप्त हो सकती हैं। नौकरी में कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

लव– घर तथा व्यवसाय में संतुलन बनाकर रखने से सुखद माहौल रहेगा। युवाओं को डेटिंग पर जाने के अवसर सुलभ होंगे।

स्वास्थ्य– स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अत्यधिक दिमागी कार्य की वजह से सिर दर्द माइग्रेन की समस्या बढ़ सकती हैं।

मिथुनः

पॉजिटिव– संबंधियों के साथ प्रॉपर्टी या अन्य किसी मुद्दे को लेकर जो गलतफहमी या चल रही थी, वह किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएगी। पिता या पिता समान किसी व्यक्ति का स्नेह एवं आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी।

नेगेटिव– परंतु इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि कोई भी विचार-विमर्श करते समय अभद्र भाषा का प्रयोग न करें। इस समय अपना आत्मविश्वास तथा मनोबल को मजबूत बनाकर रखना जरूरी है। व्यर्थ की गतिविधियों में समय नष्ट न करें।

व्यवसाय– मार्केटिंग तथा ऑनलाइन कार्यों से जुड़े व्यवसाय में उचित उपलब्धियां मिलेगी। स्टॉक मार्केट, शेयर्स आदि से जुड़े लोग सावधान रहें। नौकरी पेशा लोग ध्यान रखें कि कंप्यूटर से संबंधित कार्यों में कुछ गलती हो सकती हैं।

लव- अपने कार्यों में जीवन साथी तथा पारिवारिक लोगों की सलाह-मशविरा आपके लिए लाभदायक रहेगा। दोस्तों के साथ मेल-मुलाकात प्रसन्नता पूर्ण रहेगी।

स्वास्थ्य- कब्ज तथा गैस की वजह से दिनचर्या कुछ अव्यवस्थित हो सकती है। हल्का और सुपाच्य भोजन ही ग्रहण करें।

कर्कः

पॉजिटिव- परिवार में सुख शांति आपके लिए पहली प्राथमिकता रहेगी। कामकाज और परिवार में बेहतरीन तालमेल भी बना रहेगा। प्रोफेशनल स्टडी के लिए प्रयासरत विद्यार्थियों को कोई खुशखबरी मिल सकती हैं।

नेगेटिव– परंतु आय के साथ-साथ व्यय की भी स्थिति बनी रहेगी। यह समय धैर्य रखकर व्यतीत करने का है। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन आदि का बिल्कुल भी प्रयोग न करें। इस समय कोई दुर्घटना होने की भी आशंका बन रही है।

व्यवसाय– मशीनरी, स्टाफ आदि से जुड़ी छोटी-मोटी समस्याएं सामने आएंगी। इस समय कुछ कड़े और महत्वपूर्ण फैसले लेने की जरूरत है। हालांकि किसी अनुभवी व्यक्ति का सहयोग आपके कार्य में पूरी तरह सहायता और मदद करेगा।

लव- पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा। तथा पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य और भावनात्मक लगाव रहेगा।

स्वास्थ्य- ज्यादा मेहनत और परिश्रम की वजह से थकान और कमजोरी महसूस होगी। इसका नकारात्मक असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।

सिंह

पॉजिटिव– इस सप्ताह दौड़-धूप की अधिकता तो रहेगी, परंतु सफलता मिलने से खुशी भी बनी रहेगी। अनुभवी लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत करने से आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। घर में नजदीकी संबंधियों अथवा मित्रों के आने से चहल-पहल और खुशी भरा वातावरण रहेगा।

नेगेटिव– अध्ययनरत विद्यार्थी पढ़ाई के प्रति बिल्कुल भी आलस या लापरवाही न करें। आपके कुछ मित्र ही आपको भ्रमित करने का प्रयास करेंगे। इस समय किसी पर अधिक भरोसा न करके अपने निर्णय पर ही विश्वास रखें।

व्यवसाय– व्यवसाय में परिस्थितियां सामान्य ही रहेंगी। परंतु पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में सफलता मिलने की बेहतरीन स्थिति बन रही है। किसी प्रोजेक्ट पर पैसा लगाने से पहले उस पर दोबारा विचार विमर्श करने की जरूरत है।

लव- घर की गतिविधियों में जीवनसाथी का सहयोग करना आपके आपसी संबंधों को और अधिक मधुर बनाएगा। तथा घर का वातावरण भी सुखद बना रहेगा।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु योगा और व्यायाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाना जरूरी है।

कन्याः

पॉजिटिव– इस सप्ताह व्यक्तिगत कार्यों में तथा परिवार के साथ दिन व्यतीत करने से स्वयं को हल्का-फुल्का व ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। आपके अंदर रिस्क लेने की प्रवृत्ति लाभदायक परिस्थितियां बनाएगी। बच्चों को भी उपलब्धि मिलने की उचित संभावना है।

नेगेटिव– परंतु दूसरों की बातों में आकर वाद-विवाद और झगड़े जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। बेहतर होगा कि ज्यादा मेलजोल न बढ़ाकर अपने काम से ही मतलब रखें। मन में नकारात्मक विचार भी उत्पन्न हो सकते हैं।

व्यवसाय– कार्यक्षेत्र में सभी काम व्यवस्थित रुप से संपन्न होते जाएंगे। आय के स्रोत भी बढ़ेंगे। साझेदारी संबंधी व्यवसाय में पारदर्शिता रखना जरूरी है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्यों के प्रति सजग रहें, इस समय तरक्की की उत्तम संभावना है।

लव– परिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करना सबको खुशी और सुकून देगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी।

स्वास्थ्य– स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अपने ब्लड प्रेशर की जांच अवश्य कराएं। और खुश रहें।

तुलाः

पॉजिटिव– कामकाज तथा परिवार के बीच बेहतरीन तालमेल बना रहेगा। उन्नति से संबंधित कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है। सामाजिक कार्यों में आपके योगदान की सराहना होगी। युवा वर्ग भी अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित्त रहेंगे।

नेगेटिव– घर अथवा वाहन की देखभाल संबंधी कार्यों में खर्चों की अधिकता रहेगी। कहीं पूंजी निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। किसी पारिवारिक अव्यवस्था को लेकर मन चिंतित रह सकता है।

व्यवसाय– कामकाज में आपकी कार्यकुशलता तथा कार्य क्षमता में कुछ कमी रह सकती है। हालांकि इसका नकारात्मक असर आपकी आर्थिक स्थिति पर नहीं पड़ेगा। किसी बड़े अधिकारी या राजनीतिज्ञ से मुलाकात आपके भाग्य के द्वार खोलेगी।

लव– घर में नन्हे मेहमान की किलकारी संबंधित शुभ सूचना मिलने से उत्साह भरा माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों के भी विवाह में परिणित होने के अवसर बन रहे हैं।

स्वास्थ्य– हार्ट डिजीज तथा डायबिटिक लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। तथा नियमित चेकअप भी करवाएं।

वृश्चिकः

पॉजिटिव– घर के रखरखाव व सुख-सुविधाओं संबंधी चीजों की खरीदारी का प्रोग्राम बनेगा। तथा परिवार के साथ समय व्यतीत करने से ऊर्जा और प्रफुल्लता महसूस होगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करेंगे।

नेगेटिव– भाइयों के साथ किसी प्रकार का वाद-विवाद होने की स्थिति बन रही है, इसलिए अपने स्वभाव में संयम और सहजता बनाकर रखें। दूसरों के मामलों में ज्यादा हस्तक्षेप न करें। तथा कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय स्थगित ही रखें।

व्यवसाय– किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। इसलिए वर्तमान कार्यों में ही ध्यान दें। अपनी योजनाओं में किसी अपरिचित व्यक्ति को शामिल न करें। ऑफिस का माहौल पॉजिटिव बना रहेगा।

लव– पारिवारिक वातावरण सुखद और खुशनुमा बना रहेगा। तथा सभी सदस्यों के बीच भावनात्मक संबंध और गहरे होंगे।

स्वास्थ्य– सर्वाइकल और माइग्रेन जैसी समस्या से राहत पाने के लिए योगा और व्यायाम बहुत जरूरी है। साथ ही अपने खानपान को भी सुव्यवस्थित रखें।

धनुः

पॉजिटिव– इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी। कार्यों में सफलता मिलने से आप पर थकान हावी नहीं होगी। अनुभवी लोगों के साथ ही बेहतरीन समय व्यतीत होगा तथा कुछ बेहतर सीखने को मिलेगा।

नेगेटिव– कोई पुराना झगड़ा दोबारा उभर सकता है। बेहतर होगा कि बीती बातों को वर्तमान पर हावी न होने दें। अध्ययनरत जातक आलस की वजह से अपनी पढ़ाई के साथ समझौता न करें। कोर्ट केस संबंधी मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई करना उचित नहीं है।

व्यवसाय– प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय में कोई महत्वपूर्ण डील होने की संभावना है। अभी व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं भी बनेंगी जो कि सफल रहेंगी। ऑफिस में दूसरों की बातों में न आकर अपने काम पर ही ध्यान लगाकर रखें।

लव– पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। रिश्तेदारों से संबंधित कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलने से घर में उत्सव का माहौल रहेगा।

स्वास्थ्य– सिर दर्द और थकान की समस्या बनी रहेगी। नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी न होने दें।

मकरः

पॉजिटिव– इस समय अवसरवादी होकर समय का भरपूर लाभ उठाएं। अपनी सूझबूझ और बुद्धिमता से हर समस्या का हल प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे। सोच-समझकर लिया गया कोई फैसला भविष्य में लाभदायक साबित होगा।

नेगेटिव– परंतु ख्याली दुनिया से बाहर निकलकर हकीकत का सामना करें। कई बार बहुत अधिक सोच-विचार करने से कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हाथ से निकल सकती हैं। जमीन-जायदाद के मामलों में विवाद बढ़ने की स्थिति बन रही है।

व्यवसाय– कार्यक्षेत्र में काम के प्रति आपका जोश और जज्बा बना रहेगा। मुश्किल समस्या का हल पाने में भी समर्थ रहेंगे। ध्यान रखिए कि साझेदारी से संबंधित कार्यों में किसी प्रकार का तनाव उत्पन्न हो सकता है।

लव– प्रेम प्रसंगों में नजदीकियां बढ़ेगी। परंतु कहीं न कहीं आपको पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाकर रखने में दिक्कतें आएंगी।

स्वास्थ्य– पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी में सुधार आएगा। तथा आप स्वयं को स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे।

कुंभः

पॉजिटिव– घर में कोई धार्मिक कार्य संपन्न होगा तथा खुशी भरा वातावरण रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों में भी आपका पूर्ण सहयोग रहेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई की तरफ पूरी तरह अपना ध्यान केंद्रित रखेंगे।

नेगेटिव– बीती हुई नकारात्मक बातों को वर्तमान पर हावी न होने दें। परिस्थितियों को संभालकर रखने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। किसी भी प्रकार का धन संबंधी लेनदेन न करें।

व्यवसाय– इस सप्ताह व्यवसाय में कोई भी नई योजना या नया काम न करें। इस समय वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान देने की जरूरत है। आर्थिक स्थिति सामान्य ही रहेगी। नौकरी सेवारत व्यक्ति अपने काम को बखूबी अंजाम देंगे।

लव– वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे। परंतु बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप अपने घर परिवार पर न होने दें। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।

स्वास्थ्य– गिरने या किसी वस्तु से चोट लगने की आशंका बन रही है। वाहन भी सावधानीपूर्वक चलाना बेहतर होगा।

मीनः

पॉजिटिव– पिछले कुछ समय से चल रही किसी दुविधा का समाधान मिलने से मानसिक सुकून रहेगा तथा आप बेहतरीन तरीके से अपने कार्य को अंजाम देने में सफल रहेंगे। अगर कोई सरकारी काम रुका हुआ है तो उसे भी पूरा करने के लिए उचित समय है।

नेगेटिव– बच्चों को अपनी पढ़ाई की ओर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। पैसों के मामले में किसी पर भी अधिक भरोसा न करें। घर पर मेहमानों के आगमन से कुछ महत्वपूर्ण काम रुक भी सकते हैं।

व्यवसाय– नए व्यवसायिक अनुबंध प्राप्त होंगे। परंतु कार्य की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर बनाने की जरूरत है। कंप्यूटर तथा मीडिया से जुड़े व्यवसाय में नए अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी में बॉस अथवा अधिकारी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।

लव– परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। किसी पुराने मित्र के मिलने से मधुर यादें ताजा होंगी।

स्वास्थ्य– एसिडिटी तथा पेट दर्द जैसी परेशानी बढ़ सकती है। इस समय अपनी दिनचर्या और खानपान को बहुत अधिक संतुलित रखना जरूरी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |