Gold Silver

अमृतसर-बीकानेर के बीच चलेगी वीकली एक्सप्रेस, फेस्टिवल सीजन को देखते रेलवे ने लिया फैसला, जानें टाईम टेबल

खुलासा न्यूज बीकानेर। फिरोजपुर रेलवे द्वारा अमृतसर-बीकानेर के मध्य साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है । इस रेलगाड़ी के चलने से पंजाब व राजस्थान के रेलयात्रियों को फायदा मिलेगा। साप्ताहिक एक्सप्रेस सप्ताह में एक बार अमृतसर-बीकानेर के मध्य आवागमन करेगी। इस गाड़ी का नंबर 14719/14720 है। बीकानेर-अमतृसर साप्ताहहक एक्सप्रेस की नियमित रूप से दिनांक 12 अक्टूबर से प्रत्येक गुरुवार को बीकानेर से दिन में 3 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन शुक्रवार को सुबह 7.15 बजे अमतृसर पहुंचेगी। वहीं अमतृसर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस की नियमित रूप से दिनांक 13 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को अमतृसर से सुबह 8.10 बजे प्रस्थान कर अगले हिन मध्य रात्रि 00.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

Join Whatsapp 26