बीकानेर / महाशिवरात्रि तक मौसम में बनी रहेगी ठंडक, कब बढ़ेगी गर्मी , जानिए मौसम अपडेट

बीकानेर / महाशिवरात्रि तक मौसम में बनी रहेगी ठंडक, कब बढ़ेगी गर्मी , जानिए मौसम अपडेट

 

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में महाशिवरात्रि तक मौसम में ठंडक बनी रहेगी। अधिकांश शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहेगा। दिन में भी गर्मी का असर ज्यादा तेज नहीं होगा और तापमान 28 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। राज्य में गर्म दिनों की शुरुआत मार्च के दूसरे सप्ताह से होने लगेगी। 10 मार्च या उसके आसपास तापमान में धीरे-धीरे इजाफा होने लगेगा।

मौसम केंद्र के अनुसार इस बार जनवरी-फरवरी में सर्दी ज्यादा रहने के पीछे कारण बारिश और पश्चिमी विक्षोभ रहा है। राज्य में एक जनवरी से 24 फरवरी तक सामान्य से 207 फीसदी ज्यादा बरसात हुई है। राजस्थान में अमूमन जनवरी-फरवरी में औसत बरसात करीब 8.4MM होती है, जबकि इस बार अब तक 25MM औसत बरसात पूरे राज्य में हो चुकी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |