
आज रात से बिगड़ेगा मौसम, 11 जिलों में बरसात व ओलावृष्टि का अलर्ट






जयपुर। सर्दी से राहत के बीच मौसम विभाग ने आज से प्रदेश में फिर से बरसात व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। शीतलहर व वातावरण में नमी की कमी व धूप में तेजी के चलते सर्दी अब सुबह शाम की रह गई है। हालांकि सर्दी की यह रात चंद दिनों की मानी जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नए पश्चिम विक्षोभ का असर प्रदेश में आज रात से ही शुरू हो जाएगा। जिसके बाद प्रदेश के 11 जिलों में तीन दिन तक बरसात व ओलावृष्टि का दौर देखने को मिल सकता है। जिससे सर्दी फिर लौटकर आ जाएगी।
आज से 11 जिलों में बरसात व ओलावृष्टि का अलर्ट
स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान के उत्तरी जिलों में 3 फरवरी की रात से 5 फरवरी तक बरसात होने की संभावना बन रही है। जिसका असर राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, सीकर, करौली तथा जयपुर में देखा जा सकता है। स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार बरसात की यह गतिविधियां उत्तरी जिलों में अधिक रहेगी। जबकि प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बरसात की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान बारिश के साथ बादलों की गर्जना, बिजली गिरने तथा एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियां हो सकती हैं।
फिर लौटेगी सर्दी, गिरेगा तापमान
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सर्दी अभी गई नहीं है। प्रदेश में बरसात वाले दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। लेकिन, जब बारिश की गतिविधियां बंद हो जाएंगी तब उत्तर से फिर ठंडी हवाएं शुरू हो जाएगी। जिससे न्यूनतम तापमान में फिर से कमी होगी। जिससे सर्दी का असर फिर बढ़ जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार फरवरी के तीसरे सप्ताह से सर्दी से फिर राहत मिलना शुरू हो सकती है।


