Gold Silver

राजस्थान में आज से बदलेगा मौसम, आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

राजस्थान में आज से बदलेगा मौसम, आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना


खुलासा न्यूज़।
राजस्थान के कुछ हिस्सों में रविवार को मौसम में अचानक बदलाव हुआ। करौली, कोटा, जैसलमेर समेत कई जिलों में बादल छाने के साथ कुछ जगहों पर बारिश हुई और कुछ जगह ओले गिरे। मौसम में ये बदलाव स्थानीय स्तर पर वेदर सिस्टम बनने से हुआ। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि आज भी मौसम बदलेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वर्तमान में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और डिप्रेशन दो अलग-अलग सिस्टम बने हुए हैं। इन सिस्टम की वजह से गुजरात, महाराष्ट्र के एरिया में बारिश हो रही है। वहीं राजस्थान में नमी सप्लाई हो रही है। इस कारण स्थानीय स्तर पर हवाओं की दिशा बदलने और नमी से लोकल लेवल पर बादल बनने और बारिश होने की गतिविधियां राजस्थान में देखने को मिल रही है।

राज्य के श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़, बीकानेर, फलोदी, जैसलमेर, जोधपुर, नागोर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, बुंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, बांसवाडा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़ जिले में आज हल्की बादलवाही छाई रहेगी।

दोपहर बाद इन जिलों में कुछ-कुछ जगहो पर ही बिखरी हुई हल्की बारिश/बुंदाबांदी की गतिविधियां देखी जाएगी, एक दो जगह तेज हवाओ के साथ बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है।
बाड़मेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, पाली, राजसमंद जिले में आज दोपहर बाद बिखरी हुई हल्की से मध्यम बौछारें गिरेगी, कुछ जगह तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी संभव है।

जैसलमेर-बीकानेर में तापमान 39 डिग्री पर पहुंचा
राजस्थान में मौसम में बदलाव से तापमान में उतार-चढ़ाव भी हो रहा है। रविवार को बीकानेर, जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। फतेहपुर, फलोदी, चूरू में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस, अलवर, पिलानी, जोधपुर, जालोर और करौली में दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Join Whatsapp 26