दिवाली से पहले पलटेगा मौसम, राजस्थान के इस जिले में हुई बूंदाबांदी, जानें मौसम विभाग का नया अपडेट

दिवाली से पहले पलटेगा मौसम, राजस्थान के इस जिले में हुई बूंदाबांदी, जानें मौसम विभाग का नया अपडेट

बीकानेर। नवम्बर महीने की शुरूआत होते ही सर्दी शुरू हो जाती है, लेकिन इस साल जिले का तापमान सामान्य से अधिक रहा है। वर्तमान में अलवर जिले का तापमान जुलाई-अगस्त के समान दर्ज हो रहा है। जिले के दिन और रात केतापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। दिन का तापमान जहां 34 डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा है वहीं रात का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी अंतर 17 डिग्री सेल्सियस का दर्ज किया गया है। वहींवर्ष 2022 नवम्बर माह का तापमान 25 से 29 डिग्री रहा और नवम्बर 2023 में जिले का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।रात को बढऩे लगी ठंडकनवम्बर माह का प्रथम सप्ताह चल रहा है। लेकिन दिन के तापमान में वृद्धि के कारण गर्माहट महसूस हो रही है। कूलर और पंखे कुछ जगहों पर चल रहे हैं। पंखे हर जगह चल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सात दिनों में भीतापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं नवम्बर माह में रात को ठंडक बढऩे लगी है।9-10 नवंबर से पलटेगा मौसम का मिजाज
मौसम केंद्र जयपुर की सूचना के अनुसार आगामी 9-10 नवंबर को प्रदेश के उत्तरी इलाकों में स्थानीय मौसम तंत्र सक्रिय होने की संभावना है। ऐसे में विंड पैटर्न में संभावित बदलाव होने पर प्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावटहोने और सर्दी का जोर बढऩे की संभावना है।
यहां हुई हल्की बूंदाबांदीश्रीगंगानगर में दिनभर हल्की धुंध छाई रहती है। इसका असर सुबह सुबह ज्यादा होता है। शुक्रवार को अलसुबह हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बारिश की आशंका देखते हुई नई धान मंडी में खुले में रखी कपास की ढेरियों को तिरपाल से ढंका भी गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |