
मौसम अपडेट्स : बीकानेर सहित इन जिलों में पाकिस्तानी हवा बढ़ाएगी गर्मी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पाकिस्तान की ओर से आने वाली हवा बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के मौसम को गर्म करेगी। इसका असर भाई-दूज तक देखने को मिल जाएगा। फिलहाल चूरू, सीकर, झुंझुनूं, उदयपुर, चितौडग़ढ़, समेत कई शहरों में पिछले दो-चार दिन से लगातार तापमान गिरा है। इससे सर्दी का अहसास होने लगा है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाएं कमजोर होने और पश्चिमी इलाकों से एक बार फिर गर्म हवाएं राजस्थान में आनी शुरू हो गईं। इसके कारण अगले 6 नवंबर तक दिन के साथ-साथ रात के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
मौसम विज्ञान जयपुर की माने तो 6 नवंबर तक प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। दिन में तेज धूप निकलेगी और कहीं भी बादल या बारिश होने के आसार नहीं है। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिलेगी। उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाओं की दिशा बदलने से सर्दी का असर थोड़ा कम होगा। वहीं पश्चिमी क्षेत्र पाकिस्तान से एक बार फिर हवाएं पूर्वी भारत की तरफ आने लगी हैं। इसका असर राजस्थान के पश्चिमी इलाकों पर पड़ रहा है। बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर समेत कई जिलों में दिन का तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।


