मौसम अपडेट: 13 जिलों में यलो अलर्ट

मौसम अपडेट: 13 जिलों में यलो अलर्ट

जयपुर। प्रदेश में चक्रवाती तंत्र के कारण बने उपरी परिसंचरण तंत्र के असर से गुरूवार को फिर से धूलभरी हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में अगले 24 घंटे में अंधड़ बारिश का दौर चलने की आशंका को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। दूसरी तरफ अगले 24 घंटे बाद प्रदेशभर में आसमान से अंगारे बरसने और भीषण गर्मी के साथ लू चलने के संकेत भी मौसम विभाग ने जता दिए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गुरूवार को प्रदेश के पूर्व और पश्चिम के कुछ जिलो में 40— 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से धूलभरी हवा चलने और कुछ भागों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं अगले 24 घंटे बाद उपरी परिसंचरण तंत्र कमजोर पडऩे और चक्रवाती तंत्र उत्तरी राज्य जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की तरफ खिसकने के कारण प्रदेश में लू का दौर शुरू होने की आशंका है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में मौसम शुष्क रहा लेकिन उत्तर पूर्वी दिशा से आ रही हवा के असर से गर्मी के तेवर थोड़े नर्म रहे। उत्तरी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से हो रही बारिश के चलते प्रदेश में भी गर्मी का असर थोड़ा कम रहा। लेकिन गुरूवार सुबह से धूप की तपिश बढऩे के साथ ही गर्मी तीखे तेवर दिखाने लगी है। बीते 24 घंटे में मारवाड़ अंचल में भीषण गर्मी का दौर रहा जबकि हाड़ौती से लेकर शेखावाटी अंचल में पुरवाई हवा के कारण गर्मी से आंशिक राहत मिली। जयपुर में गुरूवार को सूर्योदय के साथ ही धूप की तपिश से शहरवासी पस्त रहे। सूबह नौ बजे शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस छू गया। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में गुरूवार को तेज गति से धूलभरी हवा चलने और हल्की बौछारें गिरने की संभावना है।

इन जिलों में आज फिर मौसम रहने का अलर्ट
श्रीगंगानगर,चूरू, हुनुमानगढ़,बीकानेर, अलवर,जयपुर,सीकर, झुंझुनूं,भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली ,सवाई माधोपुर

बीती रात प्रदेश में पारे का हाल
माउंट आबू— 17.4
पिलानी— 22.3
सीकर— 23
चूरू—23
चित्तौड़— 23.5
डबोक— 24.2
श्रीगंगानगर— 24.6
फलोदी— 25.8
जयपुर— 26
अजमेर— 26.6
बाड़मेर— 26.9
जैसलमेर— 27.5
बीकानेर— 27.5
कोटा— 28
बूंदी— 28.2
जोधपुर— 29.3

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |