Gold Silver

मौसम अपडेट : बीकानेर में गर्मी से राहत, इन जिलों में चेतावनी जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  बीकानेर में तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंच पा रहा है। शनिवार को बीकानेर में अधिकतम पारा 36.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस रहा। न सिर्फ बीकानेर बल्कि पश्चिमी राजस्थान में बाडमेर को छोड़ सभी जिलों में पारा चालीस डिग्री सेल्सियस से कम रहा है।  सबसे ज्यादा गर्म रहने वाले चूरू में न्यूनतम तापमान अभी 17.5 और श्रीगंगानगर में 17.2 डिग्री सेल्सियस ही है। ऐसे में बीकानेर, श्रीगंगानगर व चूरू में रात अभी ज्यादा गर्म नहीं है। पश्चिमी राजस्थान के जिन जिलों मेें अधिकतम तापमान चालीस से कम है, वहां पश्चिमी विक्षोभ से पहले यह पारा 40 से 42 डिग्री के बीच चल रहा था।मौसम विभाग ने अभी जारी एक चेतावनी में उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ में तेज हवाओं के साथ अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी अगले कुछ घंटों में हो सकती है। इन जिलों में भी अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है। अगर हल्की बारिश होती है तो रात का तापमान गिर सकता है।

Join Whatsapp 26