
राजस्थान के 20 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, जाने बीकानेर में कैसा रहेगा मौसम






राजस्थान के 20 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, जाने बीकानेर में कैसा रहेगा मौसम
बीकानेर। उत्तरी राजस्थान के जिलों में शुक्रवार को तेज आंधी के साथ बारिश हुई। हनुमानगढ़-गंगानगर में तूफान के कारण कई जगह पेड़ और कच्चे मकानों के टीनशेड गिर गए। जयपुर, झालावाड़, चूरू, बूंदी, बारां, बांसवाड़ा, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, बीकानेर में भी बारिश हुई। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज (शनिवार) भी उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के 20 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे के दौरान श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ एरिया में 40MM बरसात हुई। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के एरिया में शुक्रवार देर शाम करीब 68KM की गति से तेज आंधी चली। हनुमानगढ़ के एरिया में बवंडर भी आया। तेज बवंडर के कारण हनुमानगढ़ एरिया में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। हनुमानगढ़ के रावतसर एरिया में तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से आज जयपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 14 और 15 जुलाई को राजस्थान में मानसून कमजोर रहने की संभावना है। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।


