Gold Silver

मौसम अपडेट: राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में सुस्त हुआ मानसून 17 जुलाई से फिर एक्टिव होगा और पूर्वी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश होगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रदेश में कल से झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। लेकिन बारिश का जोर उत्तरी-पूर्वी राजस्थान पर अधिक रहेगा, बाकी इलाकों में छिट-पुट बारिश ही हो सकेगी। उधर, भारी बारिश के दौरान वज्रपात भी होगा और तापमान मे 4 से 5 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो कल से मेघ मेहरबान होंंगे और कई जिलों में जमकर बारिश होगी। पिछले कई दिनों से पसरी ऊमस से निजात मिल सकेगी और गर्मी का असर कम होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि प्रदेश के पूर्वी भाग में 17 जुलाई से बारिश का दौर शुरू होगा। इसके चलते भरतपुर और जयपुर संभाग में अच्छी बारिश होगी। 18 और 19 जुलाई को उत्तरी-पूर्वी भाग में भारी और अति भारी बारिश का अनुमान है। कोटा संभाग के भी कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बारिश की यह स्थिति तीन से चार दिन तक रहेगी। उसके बाद भारी बारिश का दौर थमेगा, लेकिन कुछ जिलों में मध्यम दर्ज की बारिश लगातार होती रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को जयपुर, दौसा, चूरू, अजमेर, टोंक, श्रीगंगानगर, जैसरमेर, बीकानेर, नागौर आसपास के जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की माने तो 18 जुलाई को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। झुंझुनूं, टोंक, सीकर बारां, सवाई माधोपुर, करौली में कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। उधर, 19 जुलाई को भरतपुर, अलवर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, जयपुर, झुंझुनूं में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी राजसथान की बात करें तो 18 व 19 जुलाई को बाड़मेर, जालौर, नागौर, पाली, जोधपुर, बीकानेर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है। वहीं, 19 जुलाई को नागौर व चूरू जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

देखते हुए शहर में कोई जनहानि ना हो इसलिए जिला कलक्टर ने कुछ दिन पहले ही एक बैठक आयोजित कर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था कि शहर में जहां भी जर्जर अवस्था में मकान है उसको एक नोटिस जारी कर तीन दिन में गिराने की कार्यवाही की जाये। इसके चलते निगम

टीम ने सर्वे के दौरान गोपेश्वर बस्ती स्थित श्रीपुष्टिकर पुरोहित भा

Join Whatsapp 26